कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स (कैट) और स्वदेशी जागरण मंच की ‘स्वदेशी संकल्प यात्रा’ का बुधवार को हरदा नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल और नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने का संदेश दिया। वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। यात्रा के आगमन पर बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और नागरिकों ने सहभागिता की। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया गया। स्वागत सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण का आधार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले देश की सुरक्षा के लिए हथियार आयात करने पड़ते थे, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत रक्षा उपकरणों का स्वदेशी उत्पादन कर निर्यातक देश बन गया है। पटेल ने कैट टीम को इस जागरूकता यात्रा के लिए बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भरता अनिवार्य है। इसी दिशा में यह स्वदेशी संकल्प यात्रा आज हरदा पहुंची है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से कैट द्वारा आयोजित यह स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा नागपुर से प्रारंभ हुई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोद, स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले, बसंत सिंह राजपूत, कैट के अध्यक्ष सरगम जैन, संगठन मंत्री दीपक नेमा सहित स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिया, स्वदेशी की शपथ दिलाई और रथ को हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया।


