संजय खान की पत्नी और सुजैन- जायद खान की मां जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया है। 81 साल की जरीन खान लंबे समय से बीमार चल रही थीं। शुक्रवार को ही उनका अंतिम संस्कार हुआ। जरीन शादी से पहले हिंदू थीं, यही वजह रही कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया गया। मां के निधन के बाद अब सुजैन खान ने उनके लिए भावुक पोस्ट शेयर की है। सुजैन खान ने मां जरीन खान के साथ बिताए पलों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरी सबसे प्यारी दोस्त, मेरी भगवान, मेरी जिंदगी, हमारी खूबसूरत मम्मी, आप हमेशा हमारी राह दिखाने वाली रोशनी रहेंगी, आपने हमें सिखाया कि जिंदगी अपने तरीके से जीनी चाहिए गरिमा और प्यार की मिसाल बनकर, काश हम सब आपके जितने आधे रोशन और अमेजिंग बन पाएं, तो हमारी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी।’ आगे सुजैन ने लिखा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं, प्यार से भी ज्यादा, जिंदगी से भी ज्यादा और अब से लेकर उस वक्त तक जब हम फिर से मिलेंगे, हंसेंगे और साथ नाचेंगे, आप स्वर्ग में फरिश्तों को प्यार करना सिखाइएगा, वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें आप मिली हैं। आप हमारे सारे दिल अपने साथ ले गईं।’ पूर्व सास के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ऋतिक रोशन, देखिए अंतिम संस्कार की तस्वीरें- जरीन की शादी 1966 में संजय से हुई थी बता दें कि जरीन और संजय की शादी साल 1966 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी। वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली। उनके पति संजय खान से चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोरा, फराह अली खान और जायद खान हैं। जरीन की बड़ी बेटी फराह अली की शादी डीजे अकील से हुई है। दूसरी बेटी सिमोन अरोरा की शादी बिजनेसमैन अजय अरोरा से हुई है। उनकी छोटी बेटी सुजैन की शादी एक्टर ऋतिक रोशन से हुई थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। वहीं बेटे जायद की शादी मलायका पारेख से हुई है। करीब 11 महीने पहले जरीन अपनी बेटी फराह के व्लॉग में नजर आई थीं, जहां उन्होंने फराह को ईरानी मटन कोफ्ता खिलाया था और अपने घर का टूर भी कराया था। जरीन ने कुछ फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली शामिल हैं। गौरतलब है कि जरीन के पति संजय खान हिंदी फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 1964 में राजश्री फिल्म दोस्ती से डेब्यू किया था, जिसे उस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके बाद वे हकीकत, दस लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम और धुंध जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने अपने भाई फिरोज खान के साथ उपासना, मेला और नागिन जैसी फिल्मों में भी काम किया। बाद में संजय खान ने चांदी सोना और अब्दुल्ला जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया। साथ ही वे मशहूर टीवी सीरीज द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के डायरेक्टर भी रहे।
मां जरीन खान को याद कर भावुक हुईं सुजैन खान:कहा- मेरी दोस्त, मेरी भगवान, आपने हमें सिखाया कि जिंदगी अपने तरीके से जीनी चाहिए


