सोनीपत में तूड़ा व्यापारी का संदिग्ध अपहरण:आखरी कॉल करके पीछा करने की बात कही थी; नहर किनारे मिली बाइक-जैकेट

सोनीपत में तूड़ा व्यापारी का संदिग्ध अपहरण:आखरी कॉल करके पीछा करने की बात कही थी; नहर किनारे मिली बाइक-जैकेट

सोनीपत में एक पशु चारा व्यापारी के संदिग्ध अपहरण का मामला सामने आया है। गांव खंदराई निवासी तूड़ा व्यापारी अशोक के अचानक लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव खंदराई के रहने वाले नानक ने बताया कि उसका बेटा अशोक मंगलवार सुबह 7 बजे बाइक पर जींद की ओर तूड़ा देखने के लिए निकला था। करीबन अशोक ने पड़ोसी युवक को फोन किया और बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पिता का कहना है कि उसके बेटे ने पड़ोसी युवक नवीन से कहा था कि मुझे इन लोगों से छुड़ा लो। जहां पड़ोस दो युवक के तुरंत घर से निकलकर मौके पर पहुंचे।इसके बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। नहर किनारे मिली बाइक और जैकेट
परिजनों का कहना है कि जींद रोड पर नूरनखेड़ा गांव के पास नहर के नजदीक अशोक द्वारा बताई गई लोकेशन पर जब पुलिस और परिजन पहुंचे तो जींद रोड स्थित नहर के पास उसकी बाइक और जैकेट पड़ी हुई मिली। मौके पर अशोक का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। परिजनों को अपहरण की आशंका परिजनों ने आशंका जताई है कि अशोक का अपहरण किया गया है। उनका कहना है कि अशोक तूड़े का व्यापार करता है और ट्रैक्टर-ट्रॉली से तूड़ा खरीदकर दिल्ली में बेचने का काम करता है। इस तरह अचानक उसका लापता होना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों की जांच की जा रही है और संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पिता ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है।उनके बेटे की उम्र 35 साल है और उसका बेटा ट्रैक्टर से तुड़े का काम करता है। वह शादीशुदा है। दो लड़की और एक लड़का है। पुलिस ने अशोक के पिता नानक और अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिजनों ने पुलिस से अशोक को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने की मांग की है। इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव खंदराई और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।
नवीन ने डायल 112 पर काल करके पुलिस को सूचना दी।
पिता नानक ने आरोप लगाया कि उसके बेटे के साथ मारपीट कर अपहरण किया गया है। एसीपी राहुल देव और बरोदा थाना के अंतर्गत बुटाना चौकी से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस काल डिटेल व अन्य सुरागों के आधार पर अशोक की तलाश कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *