औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय-आवास पर रेड:आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला; पटना, जहानाबाद में भी निगरानी का छापा

औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय-आवास पर रेड:आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला; पटना, जहानाबाद में भी निगरानी का छापा

औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के कार्यालय और आवास पर रेड चल रही है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी की टीम ने एक साथ पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद में कार्यालय और आवासीय परिसर में छापा मारा है। आरोप है की अवैध तरीके से करीब 1,58,45,888 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है, जो कानूनी आय के स्रोत से अधिक है। जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में एक साथ तलाशी चल रही है। इन जगहों पर छापेमारी चल रही है 1. जहानाबाद में अनिल कुमार आजाद के घर, चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल (शिव मंदिर) के पास, सुमेरा, थाना-टेहटा 2. पटना के शिवपुरी में अनिल कुमार आजाद का आवासीय भवन, श्री राम निकुंज, 3 मानस मार्ग, पश्चिमी शिवपुरी -23 3. औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, बरावन रोड, हनुमान बिगहा के पास 4. औरंगाबाद में अनिल कुमार आजाद के किराए के आवास, डॉ. केके. सिंह अस्पताल के पास खबर अपडेट की जा रही है। औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के कार्यालय और आवास पर रेड चल रही है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी की टीम ने एक साथ पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद में कार्यालय और आवासीय परिसर में छापा मारा है। आरोप है की अवैध तरीके से करीब 1,58,45,888 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है, जो कानूनी आय के स्रोत से अधिक है। जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में एक साथ तलाशी चल रही है। इन जगहों पर छापेमारी चल रही है 1. जहानाबाद में अनिल कुमार आजाद के घर, चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल (शिव मंदिर) के पास, सुमेरा, थाना-टेहटा 2. पटना के शिवपुरी में अनिल कुमार आजाद का आवासीय भवन, श्री राम निकुंज, 3 मानस मार्ग, पश्चिमी शिवपुरी -23 3. औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, बरावन रोड, हनुमान बिगहा के पास 4. औरंगाबाद में अनिल कुमार आजाद के किराए के आवास, डॉ. केके. सिंह अस्पताल के पास खबर अपडेट की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *