झालावाड़ में ‘कॉफी विद डीईओ’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम गुरुवार को मिनी सचिवालय के सभागार में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता 8 सितंबर को ‘मतदाता शिक्षा महत्वपूर्ण है’ विषय पर कॉलेज ईएलसी के माध्यम से आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ के निर्मल कुमार और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौमहला की दीक्षा झाला को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत की उपयोगिता और प्रत्याशियों के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे उपयुक्त प्रतिनिधि का चुनाव कर सकें। राठौड़ ने बच्चों को भविष्य में बेहतर करियर के चुनाव और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान बच्चों ने मतदाता जागरूकता, आगामी शिक्षा और करियर संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहजता से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, स्वीप के सह प्रभारी जीतमल नागर सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


