शिवपुरी शहर से दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में एक युवक मालगाड़ी के पास खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में कुछ युवक एक छात्र के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पहला वीडियो पोहरी रेलवे क्रॉसिंग का बताया जा रहा है। इसमें एक मालगाड़ी गुजर रही है और रेलवे फाटक बंद है। इसी दौरान एक युवक नशे की हालत में मालगाड़ी के बेहद करीब जाकर खतरनाक हरकतें करने लगा। गनीमत रही कि वह ट्रेन से टकराने से बाल-बाल बच गया। इस घटना के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात कर्मचारी ने युवक को हटाने का प्रयास किया। युवक की इस लापरवाही भरी हरकत को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरा वीडियो शहर के माधव चौक के पास भूषण चाय वाले के पास का है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में कुछ युवक एक छात्र के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में फतेहपुर क्षेत्र निवासी रितेश मांझी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। रितेश मांझी के अनुसार, यह घटना 18 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे हुई थी। वह कोचिंग से लौटते समय चाय पीने के लिए रुका था। तभी पुराने विवाद को लेकर पृथ्वी शर्मा, अजय राजावत, निशांत गोयल और अंकेश नामक युवकों ने उसके साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।


