हनुमानगढ़ के गुड डे डिफेन्स स्कूल में ‘जीडीएस एम्पावर यू’ कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 5 अक्टूबर को शुरू हुआ यह कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करना था। चेयरपर्सन वरुण यादव के अनुसार, कार्यक्रम में छात्रों को रोबोटिक्स लैब वर्कशॉप, स्पेस लैब वर्कशॉप, हॉर्स राइडिंग, क्रिकेट, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त, कम्युनिकेशन, मास मीडिया और पत्रकारिता जैसे कौशलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर निदेशक एलपी जैन, प्रशासक अनुराग छाबड़ा, प्रिंसिपल अंतोनियम्माल पी. सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।


