भास्कर संवाददाता|गुना समाजसेवा प्रमोद भार्गव की पहल से छत्तीसगढ़ का 17 वर्षीय बालक राकेश नेताम, जो अपने घर से भटककर गुना पहुंच गया था, आखिरकार अपने परिवार से मिल गया। जानकारी के अनुसार, एबी रोड पर एक किशोर के अकेले भटकने की सूचना भार्गव को उनके सहयोगी रिंकू नामदेव से मिली। सूचना मिलते ही प्रमोद भार्गव मौके पर पहुंचे और बालक को अपने संरक्षण में लेकर उससे बातचीत की। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के जहांगीरचांपा क्षेत्र के देव किरारी गांव (थाना अकलतरा) का निवासी है और रास्ता भटककर गुना पहुंच गया। भार्गव ने तुरंत छत्तीसगढ़ के संबंधित थाना अकलतरा पुलिस, ग्राम सरपंच और कोटवार से संपर्क साधा। जांच में पुष्टि हुई कि बालक राकेश नेताम पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था। जैसे ही यह खबर उसके घर पहुंची, राकेश की मां और परिजन खुशी से झूम उठे। परिवार ने राकेश के भाई धर्म नेताम को गुना भेजा, जिसने पहुंचकर भाई को गले लगाया और भार्गव का भावुक होकर आभार व्यक्त किया। प्रमोद भार्गव ने बालक को सुरक्षित उसके परिवार के सुपुर्द किया।


