पॉलिटिकल रिपोर्टर| रांची स्वास्थ्य तकनीकी कर्मियों के लिए राज्य सरकार ने झारखंड स्टेट अलायड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन किया है। भारत सरकार के निर्देश के बाद सोमवार को राज्य मंत्रिपरिषद ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चिकित्सकीय कार्यों में सहयोग करने वाले पेशेवर कर्मियों के संबंध में नेशनल कमिशन फॉर अलायड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन एकट 2021 का गठन किया था। इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य ऐसे कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनकी शिक्षा की उत्तम व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों की स्थापना, उनकी गुणवत्ता और मापदंडों का निर्धारण करना तथा पाठ्यक्रमों को मान्यता देना है। वहीं, रांची जिले के मांडर और चान्हो में कैंबो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 236.20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि इन दोनों प्रखंडों में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से जल उद्वह कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन प्रस्तावों को भी मिली स्वीकृति {घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के संचालन के लिए 7.84 करोड़ रुपए झारखंड आकस्मिकता निधि से अग्रिम के तौर पर प्राप्त करने और उसकी निकासी की जाएगी। {राज्य के वीवीआईपी सरकारी उड़ान के लिए सात सीटर ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर की वर्तमान सेवा आगामी छह माह के लिए विस्तारित की गई। {डॉ. रंजीत प्रसाद, तत्कालीन अधीक्षक, ईटकी आरोग्यशाला सह निदेशक एसटीडीसी के अपील अभ्यावेदन पर निर्णय स्वीकृत। {षष्ठम झारखंड विधानसभा के तृतीय (मानसून) सत्र के सत्रावसान की मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी।


