जौनपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पर गुरुवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी सदस्यों ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद जिला महासचिव आरिफ हबीब ने एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें महाराजा बिजली पासी के शौर्यपूर्ण कार्यकाल पर चर्चा की गई। उपस्थित सपाजनों ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने महाराजा बिजली पासी को बहुजन नायक और दलित गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के एक महान और स्वाभिमानी राजा थे, जिन्होंने अवध क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से शासन किया। उन्होंने पासी समुदाय के साथ-साथ समूचे दलित समाज के लिए गौरवशाली इतिहास रचा। मौर्य ने उन्हें एक कुशल शासक, अदम्य साहस और पराक्रम का प्रतीक बताया। मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश और समाज को न्याय व सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पड़ी, तो पासी समाज ने महाराजा बिजली पासी के रूप में शौर्य और तलवार के दम पर सत्ता संभाली और देश-प्रदेश की रक्षा की। उन्होंने पासी समाज में जन्म लेने पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उनका गौरवशाली इतिहास जीवन पर्यंत साहस और प्रेरणा देता रहेगा। गोष्ठी को पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सरोज, डॉक्टर श्याम प्रकाश सरोज, ज़िला प्रभारी हरिश्चंद्र प्रभाकर और सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। इन सभी वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी की शौर्य गाथा का वर्णन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष राजमूर्ति सरोज, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, गुलाब यादव, अजय मौर्य, प्रवीण सरोज, श्रवण जायसवाल, आर बी यादव, कमाल आज़मी, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, प्रदीप शर्मा, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, धर्मेंद्र सोनकर सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


