एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था। 27 अक्टूबर, सोमवार को जुहू स्थित जलाराम हॉल में उनके लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस मौके पर राकेश रोशन, सोनू निगम, पूनम ढिल्लों समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने पहुंचकर उन्हें अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा के दौरान सिंगर सोनू निगम ने सुरों के माध्यम से सतीश शाह को याद किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोनू निगम, सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के सामने बैठकर ‘तेरे मेरे सपने’ गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दिवंगत अभिनेता की पत्नी की ओर माइक भी किया और फिर मधु शाह भी दो पंक्तियां गाती दिखाई दीं। इसके अलावा एक्टर के लोकप्रिय शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का टाइटल ट्रैक भी गाया गया। सतीश शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सेलेब्स


