साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि टीम की सफलता का श्रेय प्लेयर्स को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल में अपने प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों और नेशनल टीम को श्रेय मिलना चाहिए। लीग नेशनल टीम के लिए मजबूत विकल्प मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है।’ पिछले कुछ साल में साउथ अफ्रीका की महिला और पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने जून-2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती। इतना ही नहीं, विमेंस वनडे वर्ल्ड कप और मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रनर अप रही थी। टीम की सफलता पर SA20 लीग के रोल से जुड़े दैनिक भास्कर के सवाल पर ग्रीम ने कहा- ‘हमारी भूमिका के बारे में हमने हमेशा कहा है कि हम हर साल 50-60 खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर लाना चाहते हैं। उन्हें बेहतरीन क्रिकेट से रूबरू कराना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीमों के लिए खिलाड़ियों के पूल को विकसित करने में मदद करना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों हमने निश्चित रूप से बहुत से खिलाड़ियों को अपने खेल को विकसित करते हुए और प्रतिभाशाली युवाओं से महान इंटरनेशनल क्रिकेटर बनते देखा है।’ स्मिथ 26 दिसंबर से शुरू हो रही SA20 के चौथे सीजन से पहले ‘जियोस्टार प्रेस रूम’ में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, ऐडन मार्करम भी जुड़े थे। रबाडा बोले- हमारे पास वर्ल्ड कप की तैयारियों का अच्छा मौका
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि SA20 लीग उन्हें अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप से पहले मैदान पर समय बिताने का शानदार मौका देगी। रबाडा पसली की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, वे इस लीग में MI केपटाउन से अपनी स्किल को बेहतर करना चाहते हैं। रबाडा ने कहा, ‘हां, यह मैच खेलने और खुद को टी-20 फॉर्मेट में ढालने का शानदार मौका है। हमने इस साल अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। तो हां, यह एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है।’ रबाडा को लगता है कि लीग के दौरान साउथ अफ्रीका में अलग-अलग हालात में खेलने से ICC के बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को अच्छी चुनौती मिलेगी। मार्करम ने कहा- वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास पर्याप्त मैच
साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मारक्रम ने कहा- ‘यह बहुत अच्छी बात है कि हम वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ दिन पहले तक टी20 क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप अपनी लीग की टीमों पर बहुत अधिक ऊर्जा लगाना चाहेंगे। हम खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप के बारे में चिंता करने के लिए कहेंगे।’ लीग में डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान मार्करम ने कहा, ‘‘दोनों टूर्नामेंट पूरी तरह से अलग हैं। मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि खिलाड़ी इसे इसी तरह से लें। जब हम वर्ल्ड कप में पहुंचेंगे तो खिलाड़ियों ने काफी टी20 मैच खेल लिए होंगे। उम्मीद है कि हमारे पास अच्छा आत्मविश्वास और फॉर्म होगी हम आगे ले जा सकते हैं।’ गांगुली-पोलॉक के साथ होने से उत्साहित हैं महाराज
प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज अपने कोचिंग स्टाफ में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलॉक के होने से बहुत उत्साहित हैं। महाराज ने कहा, ‘बेशक, यह प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा पहला साल है। सौरव सर के साथ कुछ बातचीत हुई इसलिए मैं सच में बहुत उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर प्रिटोरिया में काफी रन बनते हैं इसलिए मुझे लगता है कि आप बल्लेबाजों को अपना काम करने देना चाहते हैं और एक गेंदबाज के तौर पर उससे निपटने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। लेकिन यह सच में बहुत रोमांचक है। हमारे कोचिंग स्टाफ में खेल के कुछ दिग्गज हैं और प्रतियोगिता शुरू होने पर उनके ज्ञान और ऊर्जा से सीखने का इंतजार है।’
—————————————- टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम अनाउंस; सैंटनर टी-20 टीम के कप्तान न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज के लिए अपनी टीम अनाउंस कर दी है। 15 सदस्यीय युवा वनडे टीम की कप्तानी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल करेंगे। वहीं दिग्गज केन विलियमसन और रेगुलर कैप्टन मिचेल सैंटनर को आराम दिया गया। हालांकि, सैंटनर टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
स्मिथ बोले-टीम की सफलता का श्रेय प्लेयर्स को जाता है:पूर्व साउथ अफ्रीका कप्तान बोले- हर साल 50-60 खिलाड़ियों को वर्ल्ड स्टेज पर लाना चाहते हैं


