जिला बार एसोसिएशन नारनौल में सोमवार को वकीलों ने लड्डू बांटकर जस्टिस सूर्यकांत को उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने पर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान संतोख सिंह यादव ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत का देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होना हरियाणा सहित पूरे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि जस्टिस सूर्यकांत मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। वर्ष 1984 में उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी की और अपनी मेहनत, लगन एवं योग्यताओं के बल पर आज सर्वोच्च पद तक पहुंचे हैं। ये रहे मौजूद जस्टिस सूर्यकांत ने जिला न्यायालय से वकालत शुरुआत करके देश के सर्वोच्च पद मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय के पद पर पहुंचे। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के उप प्रधान विकास सागवान, सचिव प्रदीप यादव, सहसचिव चंद्र देव, कोषाध्यक्ष सुगन सिंह, ऑडिटर कार्तिक यादव, लाइब्रेरियन परमिंदर यादव। वरिष्ठ वकील भानी शंकर भारद्वाज, राकेश महता, नित्यानंद यादव, करण सिंह यादव, विजयपाल चौधरी, ईश्वर सिंह जाखड़, सतबीर यादव एडवोकेट झूकिया, सुरेंद्र ढिल्लों, अनिल मुदगिल, जयवीर यादव, दयानंद यादव, जिले सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, मदनलाल शर्मा, कैलाश सैनी, रामवीर यादव, गजेंद्र यादव, प्रेम भारद्वाज, कृष्ण शर्मा, रामचंद्र सैनी, ललित तंवर, दीपेंद्र गौड़ एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में वकील उपस्थित रहे।


