शहर में 5 घंटे तक रहेगी बिजली बंद:शटडाउन के चलते नहीं आएगी इलेक्ट्रिसिटी, जानिए कौनसे इलाके होंगे प्रभावित

शहर में 5 घंटे तक रहेगी बिजली बंद:शटडाउन के चलते नहीं आएगी इलेक्ट्रिसिटी, जानिए कौनसे इलाके होंगे प्रभावित

शहर में बिजली लाइनों का रखरखाव किया जाएगा। इससे कई इलाकों में ढाई से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 बजे तक इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली 33/11 केवी सबस्टेशन प्रताप नगर सब स्टेशन से अंबेडकर कॉलोनी, मजदूर कॉलोनी, बरकतुल्लाह खां कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, प्रतापनगर ए, बी, सी, डी, ई, एफ सेक्टर, संजय गांधी ए, बी, सी कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, मसूरिया फिल्टर हाउस, 96 क्वार्टर, सदर पुलिस थाना, इंद्रा कॉलोनी, जे सेक्टर क्षेत्र। सुबह 9 से 11.30 बजे तक यहां रहेगा पावर कट 11 केवी राम सागर फीडर से संबंधित क्षेत्र- परिहारों का बास, अनासागर, टाकों का बास, सुथारों का बास, सांखलों का बास, नरसिंहजी की प्याऊ, बंकिया बेरा, बावरी बेरा, मगरा पूंजला के आसपास ।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *