सिरसा क्लब चुनाव में आया मोड़, आज हाईकोर्ट में सुनवाई:​​​​​​​फैसले पर टिकी चुनावी प्रक्रिया, नया शेड्यूल जारी, नई सदस्यता रद्द

सिरसा शहर में बरनाला रोड स्थित सिरसा क्लब के विवादित चुनाव में नया मोड़ आ गया है। अब जिला रजिस्ट्रार ने चुनावी प्रक्रिया के शेड्यूल को रद्द कर नया शेड्यूल जारी कर दिया है और नई सदस्या रद्द कर दी गई है। इस पर तत्कालीन पदाधिकारी ने भी सहमति जताई है और चुनावी प्रक्रिया को नियमित रखने पर राजी हो गए हैं। आज वीरवार को इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई भी है। ऐसे में कोर्ट के उसी फैसले पर चुनाव की उम्मीदें टिकीं है। सिरसा क्लब के चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है। वीरवार शाम 4 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। इस संस्था में सीनियर उप प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष इन पांच पदों के लिए चुनाव होना है। यह चुनाव शेड्यूल के अनुसार, 10 दिसंबर को होगा और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसके बाद साढ़े 5 बजे मतों की गणना होगी। उसके बाद वैध नामांकन की सूची जारी होगी और 6 दिसंबर को नामाकंन वापस लेने का अंतिम समय है। दरअसल, तत्कालीन उप प्रधान इशु बंसल का कहना है कि सिरसा क्लब की कार्यकारिणी का कार्यकाल 9 अक्टूबर को पूरा हो चुका है। पूरी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिला उपायुक्त को क्लब का प्रशासन नियुक्त किया गया है। आरोप है कि सचिव क्लब पर जबरन हक जता रहे हैं और खुद ही चुनाव करवा रहे हैं। ऐसे में अब रजिस्ट्रार ने एक्शन लिया है। रिटर्निंग अधिकारी करेंगे जांच रिटर्निंग अधिकारी सदस्यता सूची की जांच करेंगे। जैसे कोई सदस्य बना हो या किसी की जगह बनाया गया हो। वोटर लिस्ट को जांचा जाएगा। 950 सदस्य ही चुनाव में मतदान कर सकेंगे। इस चुनाव के लिए अशोक कुमार को ऑब्जर्वर लगाया गया है। ऐसे बनी विवाद की वजह आरोप है कि कार्यकारिणी के चुनाव के लिए न ही जिला रजिस्ट्रार की अनुमति ली गई है और न ही हाउस मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किया। चुनाव के लिए रजिस्ट्रार ही चुनावी प्रक्रिया पूरी करते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ये भी आरोप है कि सचिव ने क्लब के लिए नए मेंबर जोड़कर 975 मेंबरों की सूची बना दी, जबकि 950 ही होना अनिवार्य है। नियमों के खिलाफ जाकर अतिरिक्त 25 मेंबर बना दिए। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होते हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *