राजस्थान में SIR- 8.28 लाख लोग कागज नहीं दिखा पाए:अपनी और माता-पिता की मैपिंग नहीं करा सके, जयपुर के बगरू में संख्या सबसे ज्यादा

राजस्थान में SIR- 8.28 लाख लोग कागज नहीं दिखा पाए:अपनी और माता-पिता की मैपिंग नहीं करा सके, जयपुर के बगरू में संख्या सबसे ज्यादा

राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट सूची जारी हो गई है। इसमें करीब 8.28 लाख से अधिक वोटर्स ऐसे हैं, जो साल 2002 की मतदाता सूची में अपना या अपने माता-पिता नाम की मैपिंग नहीं करवाए पाए हैं। ये संख्या प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्र की है। बारां जिले की अंता सीट पर अभी भी पुनरीक्षण का काम जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभावार सबसे ज्यादा मैपिंग नहीं करवाने वाले वोटर्स की संख्या जयपुर जिले के बगरू विधानसभा क्षेत्र में है। यहां कुल 3 लाख 82 हजार 506 वोटर्स है, जिनमें से कुल 31 हजार 420 वोटर्स मैपिंग नहीं करवा पाए हैं। ये संख्या बगरू क्षेत्र में मौजूद कुल वोटर्स का 8.21 फीसदी है। मैपिंग के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा विधानसभा सबसे आगे है। यहां कुल 2 लाख 81 हजार 710 वोटर्स हैं। इनमें से केवल 145 वोटर्स ही ऐसे हैं, जो मैपिंग नहीं करवाए पाए हैं। ये कुल वोटर्स की संख्या का 0.05 फीसदी है। इन 24 जिलों में 10-10 हजार से ज्यादा वोटर्स नहीं करवाए पाए मैपिंग
41 में से 24 जिले ऐसे हैं, जहां 10 हजार या उससे ज्यादा वोटर्स ने मैपिंग नहीं करवाई है। इसमें डीडवाना-कुचामन, ब्यावर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, झालावाड़, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जालोर, पाली, अजमेर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जोधपुर शामिल हैं। जयपुर में ये संख्या 1 लाख से ज्यादा है। जोधपुर में 50 हजार से ऊपर वोटर्स
जोधपुर की 8 विधानसभा क्षेत्र के 56 हजार 736 लोग ऐसे हैं, जो अपने या अपने परिजन के नाम पुरानी मतदाता सूची से मैच नहीं करवाए पाए। इन सभी को अब निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी 12 दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को दिखाना होगा। 41.98 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम हटे
राजस्थान में एसआईआर की ड्राफ्ट सूची में 41 लाख 98 हजार से ज्यादा नाम ASD के तहत हटाए हैं। एसआईआर में जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं, उनमें 4 लाख 57 हजार 930 वोटर्स ऐसे है, जो या तो ट्रेस नहीं हो पाए या अनुपस्थित रहे, जबकि परमानेंट शिफ्टेड वोटर्स की संख्या 24 लाख 39 हजार 681 हैं, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से हटाए गए हैं। 8 लाख 78 हजार 707 डेड वोटर्स के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए हैं। साथ ही 3 लाख 44 हजार 981 ऐसे वोटर्स हैं, जो एक से अधिक जगह वोटर लिस्ट में जुड़े थे, उनको भी वोटर लिस्ट से बाहर किया गया है। जिनकी मैपिंग नहीं हुई, उन्हें क्या करना होगा
जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई है, अब उन वोटर्स को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ये 7 फरवरी तक नोटिस का जवाब देते हुए पहचान के सबूत पेश कर सकते हैं। 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 13 तरह के पहचान दस्तावेज निर्धारित किए हैं। इनमें से अगर कोई एक दस्तावेज ये लोग पेश कर देंगे तो इनका नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटा जाएगा। इसी तरह जिन मतदाताओं के नाम ASD श्रेणी में हटाए गए हैं। वे 15 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। — SIR से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… राजस्थान में 41.85 लाख वोटर्स के नाम कटे:SIR की लिस्ट जारी, 11 लाख को नोटिस देंगे, दस्तावेज देकर दावा पेश कर सकते हैं राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जिन वोटर्स के नाम काटे गए हैं, उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। ड्राफ्ट लिस्ट में 41.85 लाख वोटर्स के नाम काटे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *