भारतीय विमेंस टीम रविवार को मुंबई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा। वहीं, इस जीत की खुशी में गुजरात में सूरत के एक जौहरी दंपत्ति ने महिला टीम को गिफ्ट देने के लिए चांदी से मढ़ा एक बैट और स्टंप सेट डिजाइन किया है। सेमीफाइनल में किया था डिसाइड
सूरत के जाने-माने ज्वैलर्स दीपक चोकसी और उनकी पत्नी शीतल चोकसी ने कहा- यह देश के लिए बहुत सम्मान की बात है कि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीता है। जब हमारी टीम सेमीफाइनल में थी, तभी हमने डिसाइड कर लिया था कि अगर टीम जीतती है तो उनके सामने हम अपनी खुशी का इजहार अनोखे तरीके से करेंगे। इसके बाद हमने यह बैट और स्टंप सेट तैयार किया। दीपकभाई की पत्नी शीतल चौकसी ने कहा- भारत के लिए क्रिकेट में ट्रॉफी कपिल देव और एमएस धोनी जैसे दिग्गज पुरुष खिलाड़ी ही लाते रहे हैं। अब महिला टीम भी इस श्रेणी में शामिल हो गई है, जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। महिला टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए हम ये छोटा सा उपहार उन्हें गिफ्ट कर रहे हैं। सूरत के दो कारोबारी देंगे ज्वैलरी और सोलर पैनल
फाइनल के दिन यानी कि 2 नवंबर को सूरत के दो डायमंड बिजनेसमैन ने खिलाड़ियों को ईनाम देने की घोषणा की थी। सूरत के हीरा उद्योगपति गोविंद ढोलकिया और जयंतीभाई नरोला महिला खिलाड़ियों को डायमंड ज्वैलरी और सोलर पैनल गिफ्ट देने वाले हैं। ————————————- ये खबर भी पढ़ें…. भारतीय विमेंस टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश में जश्न:पीएम मोदी से लेकर सचिन-विराट तक ने दी बधाई; BCCI देगा 51 करोड़ का इनाम भारतीय विमेंस टीम रविवार को मुंबई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी है। पूरी खबर पढ़ें…
भारतीय विमेंस टीम के लिए सिल्वर प्लेटेड बैट, स्टंप्स गिफ्ट:सूरत के डायमंड बिजनेसमैन ने 340 ग्राम चांदी से बनवाई किट, टीम को देंगे गिफ्ट


