हफ्तेभर में चांदी ₹17,000 महंगी होकर ₹1.95 लाख पहुंची:इनसाइडर ट्रेडिंग केस-अडाणी के भतीजे के खिलाफ सबूत नहीं, क्लीन चिट; इंडिगो क्राइसिस बड़ी संकट का संकेत

हफ्तेभर में चांदी ₹17,000 महंगी होकर ₹1.95 लाख पहुंची:इनसाइडर ट्रेडिंग केस-अडाणी के भतीजे के खिलाफ सबूत नहीं, क्लीन चिट; इंडिगो क्राइसिस बड़ी संकट का संकेत

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अडाणी ग्रीन एनर्जी से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग केस में गौतम अडाणी के भतीजे प्रणव अडाणी और उनके दो रिश्तेदारों को क्लीन चिट दे दी है। सेबी ने अपने ऑर्डर में कहा कि उनके खिलाफ अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इनफार्मेशन (UPSI) शेयर करने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इधर, एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इंडिगो संकट उसे मार्केट में मिली सबसे बड़ी हिस्सेदारी की वजह से हुई और यह किसी बड़ी संकट का संकेत है। 2007 में शुरू हुई इंडिगो की जबरदस्त कामयाबी ने उसे भारतीय डोमेस्टिक एविएशन मार्केट का 64% से ज्यादा हिस्सा दे दिया। वहीं, एअर इंडिया के पास 25% हिस्सेदारी है। वहीं, पिछले हफ्ते चांदी में बड़ी बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 5 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 1,78,210 प्रति किलोग्राम थी, जो एक हफ्ते में 16,970 रुपए बढ़कर 1,95,180 रुपए/kg पहुंच गई है। यह चांदी की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। यह लगातार तीसरा सप्ताह था जब कीमतों में तेजी रही। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अडाणी-ग्रीन-एनर्जी केस में प्रणव अडाणी को क्लीन चिट मिली: सेबी को कोई ठोस सबूत नहीं मिले, गौतम अडाणी के भतीजे पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप लगे थे मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अडाणी ग्रीन एनर्जी की 2021 में SB एनर्जी अधिग्रहण डील से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग केस में प्रणव अडाणी और उनके दो रिश्तेदारों को क्लीन चिट दे दी है। 50 पेज के ऑर्डर में सेबी ने कहा कि उनके खिलाफ अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इनफार्मेशन (UPSI) शेयर करने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। यह केस अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की SB एनर्जी होल्डिंग्स को 3.5 बिलियन डॉलर यानी 31,693 करोड़ रुपए में खरीदने की डील से जुड़ा था। डील की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 19 मई 2021 को हुई थी। सेबी ने जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक के ट्रेड्स की जांच की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोने-चांदी के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी: चांदी बीते हफ्ते 17,000 महंगी हुई, इस साल 127% बढ़ी कीमत; गोल्ड ने 74% रिटर्न दिया सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी रही। हालांकि बीते हफ्ते चांदी में बड़ी बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 5 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 1,78,210 प्रति किलोग्राम थी, जो एक हफ्ते में 16,970 रुपए बढ़कर 1,95,180 रुपए/kg पहुंच गई है। यह चांदी की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। इधर, सोने में भी इस हफ्ते बड़ा उछाल रहा। IBJA के अनुसार, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 दिसंबर को 1,28,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो शुक्रवार (12 दिसंबर) तक 4,118 रुपए बढ़कर 1,32,710 रुपए पर पहुंच गया है। यह सोने की अब तक की सबसे महंगी कीमत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी पसंद का वीडियो देख सकेंगे:एप में नया AI टूल ‘योर एल्गोरिदम’ लॉन्च, अमेरिका में अवेलेबल; भारत में जल्द आएगा टेक कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम में रील्स फीड को और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए नया योर एल्गोरिदम (Your Algorithm) फीचर लॉन्च किया है। ये फिलहाल अमेरका में लॉन्च किया गया है, जल्द ही अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। नया फीचर यूजर्स को अपनी रील्स फीड पर पूरा कंट्रोल देता है। AI की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उनके लिए कौन-कौन से टॉपिक्स चुन रहा है। ये आपके इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो दिखाएगा, साथ ही आप खुद ही टॉपिक्स एड या रिमूव कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे रेकमेंडेशंस और भी पर्सनल हो जाएंगी, खासकर जब आपकी पसंद बदलती रहती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. क्या इंडिगो संकट बड़ी समस्या का संकेत:एविएशन, टेलीकॉम, एयरपोर्ट और रिफाइनिंग में केवल दो-तीन कंपनियों का दबदबा; एक्सपर्ट बोले- यह इकोनॉमी के लिए खतरा भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का बिजी और कॉम्प्लेक्स उड़ान शेड्यूल नवंबर में उस समय बिगड़ गया, जब पायलट और क्रू मेंबर्स को ज्यादा आराम देने वाला नया नियम लागू हुआ। दिसंबर के पहले हफ्ते में एयरलाइन पूरी तरह बिखर गई। एक दिन में ही 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे 10 लाख से ज्यादा बुकिंग्स प्रभावित हुईं। लोग परेशान हुए और हालात बिगड़े तो सरकार ने एयरलाइन की कार्यप्रणाली की जांच का आदेश दिया। बड़ा सवाल यह है कि महज एक कंपनी की गड़बड़ी से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन सेक्टर कैसे ठप हो सकता है? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. पांच साल में चैटबॉट्स से ₹450 लाख करोड़ की शॉपिंग‎:दुनियाभर में शॉपिंग के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल बढ़ रहा क्रिसमस और नए साल के तोहफे खरीदने के लिए ‎‎बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी का काफी काम‎ एआई चैटबॉट्स के हवाले कर रखा है। चैटबॉट्स‎ सुनते हैं कि यूजर क्या चाहता है, प्रोडक्ट्स की छंटनी ‎‎करते हैं और उनकी तुलना में मदद करते हैं। शॉपिफाई के एक सर्वे के मुताबिक हॉलिडे सीजन‎ में अमीर देशों में दो तिहाई कंज्यूमर और 18-24‎ वर्ष की आयु के 15-20% लोग शॉपिंग के‎ लिए एआई से मदद लेने का प्लान बना रहे हैं।‎ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *