बड़वानी | उप्र की राजधानी लखनऊ में निजी प्रोडक्शन ने पहली बार बेयर्ड मैन मॉडल शो का आयोजन किया। इसमें देश के मॉडल्स ने शिरकत की। बड़वानी के शुभम जाट ने रैम्प वॉक और पर्सनेलिटी से खास पहचान बनाई। कार्यक्रम फाउंडर पूनमसिंह ने बताया इस आयोजन से नए और उभरते मॉडल्स को राष्ट्रीय मंच मिला। शो में भोजपुरी कलाकार व गायक सांकेत गिरी, श्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी अतिथि के रूप में शामिल हुए। ज्वैलर रत्नेश अग्रवाल ने देश से चयनित बेयर्ड मॉडल्स को एड शूट का अवसर दिया। इसमें बड़वानी के शुभम के साथ मप्र के अभिषेक चंदेल, अमित पटेल, अविश पाटीदार, हरीश राठौर व पंकज राठौर का चयन हुआ।


