गोरखपुर में श्री हरि कथा का आयोजन 22 से:स्वामी अर्जुनानंद बोले- होगा भव्य आयोजन, मिलेगा भक्ति और ज्ञान का संदेश

गोरखपुर में श्री हरि कथा का आयोजन 22 से:स्वामी अर्जुनानंद बोले- होगा भव्य आयोजन, मिलेगा भक्ति और ज्ञान का संदेश

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक गोरखपुर में पांच दिवसीय श्री हरि कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम लीला मैदान, मानसरोवर, सूर्यकुंड, जिला गोरखपुर में होगा।
यह कथा दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की साध्वी शिष्या साध्वी अनंता भारती करेंगी। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और अध्यात्म का संदेश दिया जाएगा। इसी के संदर्भ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पूर्वांचल संयोजक स्वामी अर्जुनानंद ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए ने बताया कि- संस्थान पिछले तीन दशकों से गोरखपुर जिले सहित पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है। संस्थान द्वारा नशा मुक्ति के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम भी जनहित में किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान पूरे देश में 350 से अधिक आश्रमों और 10 हजार से अधिक संन्यासियों के माध्यम से अध्यात्म का प्रचार-प्रसार कर रहा है। गोरखपुर के तारामंडल स्थित दिव्य ज्योति आश्रम में हर महीने रविवार को सत्संग और प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। स्वामी अर्जुनानंद ने बताया कि दिव्य गुरु आशुतोष महाराज का संदेश है कि ईश्वर केवल मानने का विषय नहीं, बल्कि जानने का विषय है। ईश्वर को तभी जाना जा सकता है जब उसका अनुभव किया जाए। पूर्ण सद्गुरु की कृपा और दिव्य दृष्टि के माध्यम से मानव अपने भीतर ईश्वर का दर्शन कर सकता है, तभी वास्तविक ध्यान की शुरुआत होती है। संस्थान ने गोरखपुर के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पांच दिवसीय श्री हरि कथा में पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *