श्रेयस अय्यर स्प्लीन की चोट से उबरे, बैटिंग शुरू की:मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल हुए थे

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर स्प्लीन की चोट से उबर गए हैं। उन्होंने बुधवार को मुंबई में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी भी की। TOI ने BCCI के सूत्र के हवाले से लिखा कि अब उन्हें कोई दर्द नहीं है और वे बिना किसी परेशानी के बैटिंग कर रहे हैं। 31 साल के श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उस मैच में अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच लिया था। इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौटे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक हफ्ते सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में रहेंगे अय्यर
अय्यर बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में चार से छह दिन रहेंगे। वहां उन्हें क्रिकेट में वापसी की टाइमलाइन के बारे में बताया जाएगा। अय्यर ने रेगुलर जिम और फिटनेस रूटीन फिर से शुरू कर दिया है। चोट के बाद के सभी एक्स-रे और असेसमेंट में कोई चिंता की बात सामने नहीं आई है। फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगा अय्यर का सिलेक्शन
भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए वनडे टीम का ऐलान 2 या 3 जनवरी को किया जा सकता है। अय्यर का खेलना अभी तय नहीं है, लेकिन इस सीरीज में उनकी वापसी से इनकार भी नहीं किया जा सकता। हालांकि, उन्हें अब तक मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है। वे विजय हजारे ट्रॉफी से वापसी कर प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए भी दावेदार होंगे। श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *