लुधियाना| पक्खोवाल रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आर्य युवा समाज इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पावन हवन और वेदमंत्रों के साथ हुई। स्कूल के संगीत विभाग ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। हिंदी विभागाध्यक्ष किरण जैन ने स्वामी जी के शुद्धि आंदोलन और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने विद्यार्थियों को स्वामी जी के सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में सभी ने समाज सेवा और सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया।


