बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को हाल ही में फिल्म ईथा की शूटिंग के सेट पर चोट लग गई थी। अब एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी मसल्स में चोट लगी है। लेकिन रेस्ट करने से वो ठीक हो जाएंगी। श्रद्धा कपूर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस ने वीडियो में पैर में बंधा प्लास्टर दिखाते हुए कहा है, मेरी पैर की चोट कैसी है, टर्मिनेटर बनकर घूम रही हूं। मसल्स फंटे हैं, ठीक हो जाएगा, बस थोड़ा रेस्ट करना है फिर मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। डांस सीक्वेंस शूट करते हुए लगी थी चोट श्रद्धा कपूर बीते हफ्ते महाराष्ट्र के नासिक के पास स्थित औंधेवाड़ी में फिल्म ईथा की शूटिंग कर रही थीं, जो मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर पर बन रही है। श्रद्धा के साथ लावणी डांस का सीक्वेंस शूट किया जा रहा था, जिसमें उन्हें तेज ताल में फास्ट स्टेप्स करने थे, तभी एक्ट्रेस को चोट लग गई। जिस समय चोट लगी, उस समय श्रद्धा लावणी डांसर के गेटअप में थीं। उन्होंने चमकीली नऊवारी साड़ी, भारी गहने और कमरपट्टा पहना था। रोकी गई फिल्म की शूटिंग श्रद्धा को चोट लगने के बाद फिल्म ईथा की शूटिंग रोक दी गई है। शूटिंग तब शुरू होगी, जब श्रद्धा का पैर पूरी तरह ठीक हो जाएगा। हालांकि श्रद्धा ने सुझाव दिया है कि शूटिंग रोकने की बजाए मुंबई में उनके क्लोजअप और इमोशनल सीन शूट कर लिए जाएं। उनकी सलाह पर अब मुंबई के मड आइलैंड में फिल्म का सेट तैयार किया जा रहा है। बता दें कि श्रद्धा कपूर के अलावा, इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।इस फिल्म में विठाबाई का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा ने 15 किलो वजन बढ़ाया है।
श्रद्धा कपूर ने दिया हेल्थ अपडेट:पैर में बंधा प्लास्टर दिखाकर कहा- थोड़ा रेस्ट करना है; फिल्म ईथा की शूटिंग के सेट पर लगी थी चोट


