Winter Gardening Tips: सर्दियों में पौधों को सूखने से बचाने के लिए कब, कितना और कैसा पानी पौधे में लगाना है आपको ये जानना जरूरी है। क्या ठंड में पौधों में भी गर्म पानी डालना चाहिए। जानिए सर्दियों में पौधों को ठंड से कैसे बचाएं?
क्या सर्दियों में पौधों में भी गर्म पानी डालना चाहिए, ठंड में कब और कितना पानी डालें जिससे प्लांट हरे भरे बने रहें?


