सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में अमृत जल योजना की मुख्य पाइपलाइन फट गई। रविवार देर रात कचनी तिराहे के पास इस घटना से आसपास की आधा दर्जन से अधिक दुकानों में पानी भर गया, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी और दुकानदार गणेश प्रसाद ने बताया कि पाइपलाइन फटने के बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार फोन किया, लेकिन रात भर किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि दुकानों के अंदर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। जिससे किराना, कपड़ा और अन्य आवश्यक सामान पूरी तरह खराब हो गया। दुकानदारों को आशंका है कि उन्हें कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नगर निगम की टीम का देरी से पहुंचने पर दुकानदारों में नाराजगी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यदि नगर निगम की टीम समय रहते मौके पर पहुंच जाती तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था। सुबह तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। इस मामले में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री संतोष पांडे ने जानकारी दी कि पाइपलाइन की सप्लाई बंद कर दी गई है और मरम्मत का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन फटने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने अमृत जल योजना के रखरखाव और आपातकालीन प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं।


