‘उसका मेरे पति से अफेयर था..इसलिए चेहरा जलाना चाहती थी’:बदसूरत हो जाती तो मेरे पति उसके पास नहीं जाते, ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक कराने का कबूलनामा

‘उसका मेरे पति से अफेयर था..इसलिए चेहरा जलाना चाहती थी’:बदसूरत हो जाती तो मेरे पति उसके पास नहीं जाते, ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक कराने का कबूलनामा

‘मैं उसे मारना नहीं चाहती थी, मैं बस उसका चेहरा खराब करना चाहती थी, जिससे मेरा पति उसे छोड़ दे और मेरा घर सही हो जाए। मुझे डर था कि मेरा पति कहीं उसी के साथ न रहने लगे, मेरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। मुझे लगता था कि अगर उसका चेहरा खराब हो जाएगा तो मेरा पति उसके पास नहीं जाएगा। इसीलिए मैंने तेजाब से हमला करवाया।’ ये कबूलनामा है ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक करवाने वाली महिला नीतू का। जिसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर ये हमला करवाया। मेड को साजिश में शामिल किया। पुलिस ने 48 घंटे में मास्टरमाइंड पत्नी को गिरफ्तार कर पूरी प्लानिंग का खुलासा कर दिया। नीतू ने एसिड अटैक की पूरी साजिश कैसे रची..? मेड को कैसे साथ मिलाया..? कैसे एक लाख में सुपारी दी और ब्यूटीशियन पर सहेली बनकर उस पर हमला करवाया…ये बातें नीतू ने पुलिस को पूछताछ में बताई हैं…पढ़िए पूरा कबूलनामा मैं दो साल से परेशान थी, वो मेरे पति को छोड़ नहीं रही थी नीतू ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में बताया, ‘मैं पिछले दो साल से परेशान थी, मेरा पति कुंदन और सुषमा, दोनों मुझे बेवकूफ समझ रहे थे। छिप-छिपकर मिलते थे। फोन पर लंबे टाइम तक बात किया करते थे। वॉट्सएप पर चैट भी करते थे। जब भी मैं टोकती थी तो चैट डिलीट कर देते थे और मुझसे कहते- तुम गलत सोच रही हो, लेकिन मैं सब देख रही थी। धीरे-धीरे जब पानी सिर के ऊपर चला गया तो हमने सुषमा को सबक सिखाने की ठानी। मैं अपने परिवार को इस तरह बर्बाद होता नहीं देख सकती थी। मैंने अपनी मेड से इस बारे में बात की। जिसके बाद हमने सुषमा पर तेजाब से हमला करवाने की प्लानिंग की। इसके लिए मैं खुद सुषमा के पार्लर जाने लगी और धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली। इसमें हमारी मेड भी साथ दे रही थी। हमला करने के लिए हमने एक लाख रुपए में मोहम्मद अहसान से बात कर ली। उसे बस तेजाब फेंककर भाग जाना था।’ नीतू ने बताया कि, ‘हमने वहां थ्रेडिंग करवाई। मैं उससे बातें कर रही थी, जिससे उसे ये न लगे कि कोई साजिश हो रही है। पार्लर पहुंचने से पहले ही मेरी बात मोहम्मद अहसान से हो चुकी थी। मैंने उसे कहा था- ‘हम उसे सुनसान रास्ते पर लेकर आएंगे। तुम बाइक से आना, रास्ता पूछने के बहाने रोकना और तेजाब फेंक देना। सुषमा का पति उसे लेने रोज ब्यूटी पार्लर आता था। उस दिन भी उसका पति लेने आने वाला था। मैंने सुषमा को मना करवा दिया। मैंने कहा- हम तीनों साथ चलेंगे। उसने अपने पति को फोन किया और कहा, ‘नीतू और सुमन साथ हैं, हम पैदल ही आ जाएंगे।’ नीतू बोली- सुषमा को तड़पता देख मुझे काफी खुशी हुई नीतू ने पुलिस को बताया, ‘ रात करीब 9.15 बजे हम तीनों पार्लर से निकले। सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था। हम आधे रास्ते पहुंच गए, लेकिन अहसान दिखाई नहीं दिया। मुझे डर लगा। अगर वो नहीं आया, तो सब बेकार हो जाएगा। मैंने तुरंत नया प्लान बनाया। मैंने सुषमा से कहा, ‘चलो, टिकिया चाट खाते हुए चलते हैं। वो मान गई। हमने टिकिया चाट खाई। थोड़ी देर बाद अहसान अपने दोस्त के साथ बाइक से आया। उसने हमारे सामने बाइक रोकी। उसने पूछा, ‘बेगूसराय जाने का रास्ता कौन सा है?” सुषमा रास्ता बताने ही वाली थी, तभी उसने बोतल निकाली। उसने सीधे सुषमा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। अहसान ने उसे नाले की तरफ धक्का दिया और बाइक घुमाकर भाग गया। जब मैंने सुषमा को तड़पते देखा, उसका चेहरा जल रहा था, वो मदद के लिए चिल्ला रही थी। उसे रोते हुए देख मुझे काफी खुशी हुई। मैं चाहती थी वो तड़पे। क्योंकि वो जानती थी कि वो मेरा घर तोड़ रही है। इसके बाद मैंने खुद नाटक शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मैंने खुद सुषमा के पति को फोन किया। मैंने कहा, ‘जल्दी आओ, सुषमा पर हमला हो गया है।’ मुझे लगा था, अब कोई मुझ पर शक नहीं करेगा। क्योंकि मैं खुद उसके साथ थी। मैं उसे मारना नहीं चाहती थी। मैं बस उसका चेहरा खराब करना चाहती थी। ताकि मेरा पति उसे देखकर डर जाए और वो उससे दूर हो जाए।’ सुषमा ने पुलिस से कहा- ‘मुझे कोई पछतावा नहीं हो रहा है। हां, बच्चों के बारे में सोचकर थोड़ा बुरा लग रहा है, लेकिन जो मैंने किया, वो सोच-समझकर किया।’ पुलिस ने 48 घंटे में कैसे ट्रेस किया मामला मोकाम SDPO-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया, ‘हमें सबसे पहला शक उन्हीं दो महिलाओं पर गया, जो घटना के वक्त पीड़िता के साथ थीं। CCTV फुटेज खंगाले गए। मोबाइल कॉल डिटेल निकाली गई। नीतू और सुमन की लोकेशन घटनास्थल से मैच हो गई। नीतू के घर से ₹97,000 कैश, तीन मोबाइल और बाइक बरामद हुई। मोहम्मद अहसान के घर से तेजाब से जले कपड़े और बोतल मिली। पूछताछ में मेड सुमन टूट गई। उसने पूरी साजिश उगल दी। 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मास्टरमाइंड तक पहुंचकर केस सुलझा लिया। मोहम्मद अहसान अभी फरार है, बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ——————————————– ये खबर भी पढ़िए…. यूपी की टीचर को कंफ्यूजन में शूटर ने मारी गोली:पत्नी ने सौतन को मरवाने के लिए दी थी सुपारी, 3 लाख में डील यूपी की टीचर शिवानी वर्मा की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार के अररिया में शूटर ने कंफ्यूजन में शिवानी को गोली मार दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने 2 शूटर्स को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने बताया- इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता फारबिसगंज की हुस्न आरा है। उसने अपने पति की गर्लफ्रेंड को मारने के लिए 3 लाख रुपए में शूटर हायर किए थे। उसने राजा और छोटू नाम के 2 लोगों को गोली मारने की जिम्मेदारी थी। अपराधियों ने पहले शिक्षिका की रेकी की थी। हालांकि, जिस दिन घटना हुई, वो टीचर छुट्टी पर थी। चूंकि दोनों टीचर एक ही रास्ते से स्कूटी पर आती थीं, अपराधियों ने गलती से शिवानी वर्मा को निशाना बना लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए ‘मैं उसे मारना नहीं चाहती थी, मैं बस उसका चेहरा खराब करना चाहती थी, जिससे मेरा पति उसे छोड़ दे और मेरा घर सही हो जाए। मुझे डर था कि मेरा पति कहीं उसी के साथ न रहने लगे, मेरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। मुझे लगता था कि अगर उसका चेहरा खराब हो जाएगा तो मेरा पति उसके पास नहीं जाएगा। इसीलिए मैंने तेजाब से हमला करवाया।’ ये कबूलनामा है ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक करवाने वाली महिला नीतू का। जिसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर ये हमला करवाया। मेड को साजिश में शामिल किया। पुलिस ने 48 घंटे में मास्टरमाइंड पत्नी को गिरफ्तार कर पूरी प्लानिंग का खुलासा कर दिया। नीतू ने एसिड अटैक की पूरी साजिश कैसे रची..? मेड को कैसे साथ मिलाया..? कैसे एक लाख में सुपारी दी और ब्यूटीशियन पर सहेली बनकर उस पर हमला करवाया…ये बातें नीतू ने पुलिस को पूछताछ में बताई हैं…पढ़िए पूरा कबूलनामा मैं दो साल से परेशान थी, वो मेरे पति को छोड़ नहीं रही थी नीतू ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में बताया, ‘मैं पिछले दो साल से परेशान थी, मेरा पति कुंदन और सुषमा, दोनों मुझे बेवकूफ समझ रहे थे। छिप-छिपकर मिलते थे। फोन पर लंबे टाइम तक बात किया करते थे। वॉट्सएप पर चैट भी करते थे। जब भी मैं टोकती थी तो चैट डिलीट कर देते थे और मुझसे कहते- तुम गलत सोच रही हो, लेकिन मैं सब देख रही थी। धीरे-धीरे जब पानी सिर के ऊपर चला गया तो हमने सुषमा को सबक सिखाने की ठानी। मैं अपने परिवार को इस तरह बर्बाद होता नहीं देख सकती थी। मैंने अपनी मेड से इस बारे में बात की। जिसके बाद हमने सुषमा पर तेजाब से हमला करवाने की प्लानिंग की। इसके लिए मैं खुद सुषमा के पार्लर जाने लगी और धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली। इसमें हमारी मेड भी साथ दे रही थी। हमला करने के लिए हमने एक लाख रुपए में मोहम्मद अहसान से बात कर ली। उसे बस तेजाब फेंककर भाग जाना था।’ नीतू ने बताया कि, ‘हमने वहां थ्रेडिंग करवाई। मैं उससे बातें कर रही थी, जिससे उसे ये न लगे कि कोई साजिश हो रही है। पार्लर पहुंचने से पहले ही मेरी बात मोहम्मद अहसान से हो चुकी थी। मैंने उसे कहा था- ‘हम उसे सुनसान रास्ते पर लेकर आएंगे। तुम बाइक से आना, रास्ता पूछने के बहाने रोकना और तेजाब फेंक देना। सुषमा का पति उसे लेने रोज ब्यूटी पार्लर आता था। उस दिन भी उसका पति लेने आने वाला था। मैंने सुषमा को मना करवा दिया। मैंने कहा- हम तीनों साथ चलेंगे। उसने अपने पति को फोन किया और कहा, ‘नीतू और सुमन साथ हैं, हम पैदल ही आ जाएंगे।’ नीतू बोली- सुषमा को तड़पता देख मुझे काफी खुशी हुई नीतू ने पुलिस को बताया, ‘ रात करीब 9.15 बजे हम तीनों पार्लर से निकले। सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था। हम आधे रास्ते पहुंच गए, लेकिन अहसान दिखाई नहीं दिया। मुझे डर लगा। अगर वो नहीं आया, तो सब बेकार हो जाएगा। मैंने तुरंत नया प्लान बनाया। मैंने सुषमा से कहा, ‘चलो, टिकिया चाट खाते हुए चलते हैं। वो मान गई। हमने टिकिया चाट खाई। थोड़ी देर बाद अहसान अपने दोस्त के साथ बाइक से आया। उसने हमारे सामने बाइक रोकी। उसने पूछा, ‘बेगूसराय जाने का रास्ता कौन सा है?” सुषमा रास्ता बताने ही वाली थी, तभी उसने बोतल निकाली। उसने सीधे सुषमा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। अहसान ने उसे नाले की तरफ धक्का दिया और बाइक घुमाकर भाग गया। जब मैंने सुषमा को तड़पते देखा, उसका चेहरा जल रहा था, वो मदद के लिए चिल्ला रही थी। उसे रोते हुए देख मुझे काफी खुशी हुई। मैं चाहती थी वो तड़पे। क्योंकि वो जानती थी कि वो मेरा घर तोड़ रही है। इसके बाद मैंने खुद नाटक शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मैंने खुद सुषमा के पति को फोन किया। मैंने कहा, ‘जल्दी आओ, सुषमा पर हमला हो गया है।’ मुझे लगा था, अब कोई मुझ पर शक नहीं करेगा। क्योंकि मैं खुद उसके साथ थी। मैं उसे मारना नहीं चाहती थी। मैं बस उसका चेहरा खराब करना चाहती थी। ताकि मेरा पति उसे देखकर डर जाए और वो उससे दूर हो जाए।’ सुषमा ने पुलिस से कहा- ‘मुझे कोई पछतावा नहीं हो रहा है। हां, बच्चों के बारे में सोचकर थोड़ा बुरा लग रहा है, लेकिन जो मैंने किया, वो सोच-समझकर किया।’ पुलिस ने 48 घंटे में कैसे ट्रेस किया मामला मोकाम SDPO-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया, ‘हमें सबसे पहला शक उन्हीं दो महिलाओं पर गया, जो घटना के वक्त पीड़िता के साथ थीं। CCTV फुटेज खंगाले गए। मोबाइल कॉल डिटेल निकाली गई। नीतू और सुमन की लोकेशन घटनास्थल से मैच हो गई। नीतू के घर से ₹97,000 कैश, तीन मोबाइल और बाइक बरामद हुई। मोहम्मद अहसान के घर से तेजाब से जले कपड़े और बोतल मिली। पूछताछ में मेड सुमन टूट गई। उसने पूरी साजिश उगल दी। 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मास्टरमाइंड तक पहुंचकर केस सुलझा लिया। मोहम्मद अहसान अभी फरार है, बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ——————————————– ये खबर भी पढ़िए…. यूपी की टीचर को कंफ्यूजन में शूटर ने मारी गोली:पत्नी ने सौतन को मरवाने के लिए दी थी सुपारी, 3 लाख में डील यूपी की टीचर शिवानी वर्मा की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार के अररिया में शूटर ने कंफ्यूजन में शिवानी को गोली मार दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने 2 शूटर्स को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने बताया- इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता फारबिसगंज की हुस्न आरा है। उसने अपने पति की गर्लफ्रेंड को मारने के लिए 3 लाख रुपए में शूटर हायर किए थे। उसने राजा और छोटू नाम के 2 लोगों को गोली मारने की जिम्मेदारी थी। अपराधियों ने पहले शिक्षिका की रेकी की थी। हालांकि, जिस दिन घटना हुई, वो टीचर छुट्टी पर थी। चूंकि दोनों टीचर एक ही रास्ते से स्कूटी पर आती थीं, अपराधियों ने गलती से शिवानी वर्मा को निशाना बना लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *