बीकानेर| फ्रेंड्स एकता संस्थान की जानिब से शहीद अशफाक उल्लाह खां वारसी ‘हसरत’ के 98वें यौमे-शहादत के मौक़े पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय समारोह के तीसरे दिन मुख्य समारोह सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी ने बताया कि सम्मान समारोह में उर्दू अदब के क्षेत्र में शाइर इरशाद अज़ीज़, हिंदी साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ कवयित्री इंद्रा व्यास, राजस्थानी साहित्य के क्षेत्र में कवि डॉ. नमामीशंकर आचार्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में युवा समाजसेवी सिकंदर राठौड़ को संस्थान की तरफ से शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां वारसी सम्मान-2025 पेश किया गया। सम्मान के क्रम में समस्त प्रतिभाओं का माल्यार्पण, श्रीफल, शॉल एवं समान पत्र पेश करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी शायर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि सम्मान समारोह में वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने अध्यक्षीय उद्बोदन देते हुए कहा कि बीकानेर अपनायत एवं साझा संस्कृति का शहर है और यहां प्रतिभाओं का सम्मान करने की परंपरा का बख़ूबी पालन किया जाता है।


