खरगोन। शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मांगरुल खुर्द स्थित कुशवाहा धर्मशाला में प्रारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. आरके यादव के निर्देशन में आयोजित शिविर का समापन 27 दिसंबर को होगा। पहले दिन 45 छात्राओं ने परिसर और कक्षाओं की साफ-सफाई की। उद्घाटन में सरपंच मुन्नालाल सोलंकी, धर्मशाला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा और शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता गोयल ने सात दिवसीय कार्य योजना प्रस्तुत की, छात्राओं ने ग्रामीण भ्रमण कर परियोजना की रूपरेखा तैयार की, क्यारियों का निर्माण किया और बौद्धिक सत्र में व्यक्तित्व विकास, महिला सशक्तिकरण, सिकलसेल जागरूकता और जैविक खेती पर जानकारी प्राप्त की। शाम को खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।


