हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी, सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 85,300 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 120 अंक की तेजी है, ये 26,100 के स्तर पर है।nआज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है। बैंक और फार्मा शेयर भी चढ़े हैं। ग्लोबल मार्केट में तेजी शुक्रवार को DIIs ने ₹2,700 करोड़ के शेयर्स खरीदे शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही थी शेयर बाजार में 19 दिसंबर को तेजी रही थी। सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी रही, ये 25,966 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, पावर ग्रिड और BEL के शेयरों में 2% तक की तेजी रही।
सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, 85,300 पर पहुंचा:निफ्टी भी 120 अंक चढ़कर 26,100 पर; मेटल, आईटी शेयरों में खरीदारी


