शेयर बाजार में आज यानी 23 दिसंबर को गिरावट है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर 85,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 30 अंक की गिरावट है। ये 26,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट है। IT और फार्मा शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंकिंग और मेटल शेयर्स में खरीदारी है। वहीं आज बाजार में KSH इंटरनेशनल का आईपीओ लिस्ट होगा। ग्लोबल मार्केट में तेजी सोमवार को DIIs ने ₹2,700 करोड़ के शेयर्स खरीदे कल बाजार में तेजी रही थी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 638 अंक चढ़कर 85,567 पर बंद हुआ है। निफ्टी में भी 206 अंक की तेजी रही, ये 26,172 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। इसके अलावा बैंक और फार्मा शेयर भी चढ़े।
सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट:85,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा, निफ्टी भी 30 अंक फिसला; IT शेयर टूटे


