शेयर बाजार में आज यानी 3 नवंबर को गिरावट है। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 83,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है। ये 25,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर में तेजी और 23 में गिरावट है। सरकारी बैंकिंग और ऑटो शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं IT और FMCG शेयर्स में बिकवाली है। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 31 अक्टूबर को FII ने ₹6,728 करोड़ के शेयर्स बेचे पिछले हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सेंसेक्स 465 अंक गिरकर 83,938 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 155 अंक की गिरावट रही, ये 25,722 पर क्लोज हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में 800 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा।
सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट:83,700 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक फिसला; IT और FMCG शेयर्स में बिकवाली


