हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 2 दिसंबर को सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85,350 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 80 अंक की गिरावट है, ये 26,100 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी है। एशियन पेंट्स, एयरटेल और इंफोसिस चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। HDFC बैंक, ICICI बैंक और जोमैटो में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में गिरावट है। NSE के IT, PSU बैंक और ऑयल गैस इंडेक्स में तेजी है। मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स गिरे हैं। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार घरेलू निवेशकों ने 1 दिसंबर को ₹2,559 करोड़ के शेयर खरीदे कल ऑलटाइम बनाकर गिरा था बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 1 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 65 अंक गिरकर 85,642 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही, ये 26,176 पर बंद हुआ। इससे पहले शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 86,159 और निफ्टी ने 26,325 का ऑलटाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट रही। आज FMCG, फार्मा और फाइनेंस शेयर्स में गिरावट रही। वहीं ऑटो और IT शेयर्स में बढ़त रही।
सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85,350 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 80 अंक फिसला; मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स गिरे


