भीलवाड़ा में झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी:सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या को आशंका

भीलवाड़ा में झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी:सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या को आशंका

भीलवाड़ा शहर की प्रियदर्शिनी इंदिरा विहार कॉलोनी में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई,इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब इस युवक का शव खाली पड़े मकान के किनारे झाड़ियों में देखा तो पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर पड़ताल में जुटी। मृतक के सिर पर चोट के निशान मामला सदर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी इंदिरा विहार कॉलोनी का है। सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया की आज सुबह प्रियदर्शनी नगर से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का लहूलुहान औंधे मुंह गिरा शव देखा तो पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया। इसके सिर पर चोट के निशान हैं ओर पास में ही इसकी स्कूटी भी पुलिस को मिली है। घर से तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला शव पुलिस ने मृतक की पहचान तिलक नगर निवासी महेंद्र ( 43 ) पिता छितर सिंह के रूप में हुई।ये व्यक्ति अपने परिवार से अलग रहता रहा बताया जा रहा है कि मृतक ऑन लाइन सट्टे ओर क्रिकेट का बुकी है, आज सुबह इसका शव इसके घर से करीब तीन किलोमीटर दूर प्रियदर्शिनी इंदिरा विहार कॉलोनी के खाली खंडहर मकानों के पास मिला,शव देखा तो मौके पर हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मोर्च्युरी में रखवा परिजनों को सूचित किया ओर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *