सिटी रिपोर्टर|पटना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अब तक 11 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम के निर्देश पर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है। इसके लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष (0612-2999688, 2999693, 2999694) सक्रिय है। अब तक 11 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक का कैश, कीमती धातु, शराब, मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं। जिले में 78 फ्लाइंग स्क्वायड, 183 स्टैटिक सर्विलांस टीमें, 44 वीडियो सर्विलांस और 44 वीडियो व्यूइंग टीमें, साथ ही 34 बॉर्डर चेकपोस्ट और 8 मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट चौकसी में जुटी हैं। डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन और संपत्ति विरूपण की घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। अबतक 16 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे 6 नवंबर को बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करें। चुनाव आयोग के सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन, संपत्ति विरूपण, शराब या नशीले पदार्थों के वितरण, वोट खरीदने के प्रयास, भड़काऊ भाषण, पेड न्यूज, फेक न्यूज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं। सिटी रिपोर्टर|पटना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अब तक 11 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम के निर्देश पर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है। इसके लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष (0612-2999688, 2999693, 2999694) सक्रिय है। अब तक 11 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक का कैश, कीमती धातु, शराब, मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं। जिले में 78 फ्लाइंग स्क्वायड, 183 स्टैटिक सर्विलांस टीमें, 44 वीडियो सर्विलांस और 44 वीडियो व्यूइंग टीमें, साथ ही 34 बॉर्डर चेकपोस्ट और 8 मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट चौकसी में जुटी हैं। डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन और संपत्ति विरूपण की घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। अबतक 16 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे 6 नवंबर को बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करें। चुनाव आयोग के सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन, संपत्ति विरूपण, शराब या नशीले पदार्थों के वितरण, वोट खरीदने के प्रयास, भड़काऊ भाषण, पेड न्यूज, फेक न्यूज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं।


