फिरोजाबाद के नगला छैंकुर में चक समाज के लोगों ने श्मशान घाट पर अतिक्रमण के कारण एक महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बघेल समाज पर उपले थापकर और खूंटे गाड़कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब गांव की शांती देवी की बीमारी से मृत्यु के बाद ग्रामीण उनका शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे थे। ग्रामीणों ने देखा कि श्मशान घाट में उपले रखे हुए थे और पशु बांधने के लिए खूंटे गाड़े गए थे, जिससे वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने अतिक्रमण हटाए जाने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने के बाद, करीब एक घंटे की देरी से शव का अंतिम संस्कार संपन्न हो सका। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से इनकार किया था, जिसे समझाकर पूरा कराया गया। अंतिम संस्कार के बाद, ग्रामीण एकजुट होकर तहसील पहुंचे और एसडीएम अंकित वर्मा को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने श्मशान घाट से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच कर अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है। तहसील की टीम को भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।


