बचपन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन:राजनांदगांव में नन्हें बच्चों ने प्रस्तुत किए ज्ञानवर्धक और रचनात्मक मॉडल

बचपन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन:राजनांदगांव में नन्हें बच्चों ने प्रस्तुत किए ज्ञानवर्धक और रचनात्मक मॉडल

राजनांदगांव के बचपन स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस एक्सपो) का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा KG-2 से 5वीं तक के विद्यार्थियों ने कई वैज्ञानिक और शैक्षणिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने “रियल फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स मार्केट” लगाकर स्वस्थ खान-पान और दैनिक उपयोग के खाद्य पदार्थों की पहचान कराई। वहीं, KG-1 के बच्चों ने खेल हस्तियों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके व्यक्तित्व, उपलब्धियों और खेल भावना को दर्शाया। प्रदर्शनी में सौर मंडल, जल शुद्धिकरण, स्मार्ट नगर, पौष्टिक भोजन, चंद्रयान-3, वर्षा जल संचयन, यातायात संकेत, जीवन चक्र, ऋतुएं, सामुदायिक सहयोग, धान्य वर्गीकरण, कचरा प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और राज्य-राजधानियां जैसे मॉडल प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम की हेड ऑफ डिपार्टमेंट निधि दीक्षित और ज्योति शर्मा ने बताया कि ऐसी बाल-केंद्रित गतिविधियां बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, समस्या-समाधान क्षमता, नेतृत्व कौशल, संप्रेषण कला, नवाचार और आत्मविश्वास विकसित करती हैं। विद्यालय के शिक्षकों आयुषी झा, रिषिका सोनी, निशा पारख, नेहा बंसोड़े, स्मृति झा, र्स्वलेहा परवीन, ज्योति हरिहरणों, राहुल निर्मलकर, डिम्पल गंगवानी, नेहा सिन्हा, निकिता श्रीवास्तव, दीप्ति साहू, रिया करंडे और सिफ़ा लाल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *