सीतापुर में लगातार बढ़ते घने कोहरे और शीतलहर की कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी राजा गणपति आर के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह ने नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 26 दिसंबर को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। बीते कई दिनों से जनपद में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सुबह के समय सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है। साथ ही शीतलहर के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ठंड के इस प्रकोप का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधनों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी यदि ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहती है तो छुट्टियों को बढ़ाने या अन्य आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया जा सकता है।


