सैयारा फेम एक्टर अहान पांडे आज 28 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और सैयारा को-स्टार अनीत पड्डा ने इमोशनल अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है। अनीत पड्डा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अहान पांडे के बचपन से लेकर सैयारा के सेट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, मैंने फ्यूचर देख लिया है। मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसते हो, तो रास्ते से गुजरते लोग भी मुस्कुरा उठते हैं, चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाते। मैंने देखा है कि दुनिया के रंग बदल जाते हैं, जब तुम खोए हुए मन से किसी बुजुर्ग महिला को पौधों को पानी देते हुए निहारते हो, वो बेखबर रहती है। आगे अनीत लिखती हैं, ‘मैंने तुम्हारी नोटबुक के उन बेतरतीब स्केचों को देखा है, जिनमें एक अनोखे, दुर्लभ और जादुई दिमाग की सोच कैद है। मैंने तुम्हारे कैमरे का लेंस बदलते देखा है, जो आम-सी चीजों में भी खूबसूरती ढूंढने पर अड़ा रहता है। मैंने तुम्हें बेहद निस्वार्थ होते देखा है।’ ‘मैंने अपनी मम्मी-पापा को तुम पर पूरे भरोसे के साथ देखा है, हर वीडियो कॉल पर प्यार से दमकते हुए पूछते हैं, “अहान, किवें ऐ? ठीक है ना?” मैंने देखा है कि डीन आंटी हर बार पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखकर रो पड़ती हैं, गर्व और अविश्वास से भरी हुईं, अपने बेटे की दयालुता पर, उसकी आत्मा पर, उस आदमी पर जिसे उन्होंने पाला।’ आखिर में अनीत ने लिखा, ‘मैंने देखा है कि तुमसे बात करके किसी अजनबी का दिन बेहतर हो जाता है। मैंने देखा है कि सिक्योरिटी गार्ड रोज ठीक 2 बजे तुम्हारी रोज की बातचीत का इंतजार करता है। मैंने देखा है कि दुनिया तुम्हें देखकर ठहर जाती है, उससे पहले कि उसे पता चले क्यों। उससे पहले कि वह तुम्हें परदे पर अपना “सैयारा” माने। तुम हमेशा से एक स्टार थे, और दादी को हमेशा तुम पर गर्व था। मैंने तब भी भविष्य देखा था, और आज भी देख रही हूं। सब कुछ सच होने को तैयार है। हैप्पी बर्थडे, अहान। तुम जैसे इंसान हो, उस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। दुनिया को “तुम” जैसा तोहफा देने के लिए धन्यवाद।’ करण जौहर ने दिया था अनीत-अहान के रिलेशनशिप का हिंट सैयारा के प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में सानिया मिर्जा के टॉक शो में कहा था कि अहान और अनीत आगे चलकर बॉलीवुड के बेहतरीन कपल बनेंगे। हालांकि रिलेशनशिप की अफवाहों पर अहान पांडे ने जीक्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि अनीत उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं। अहान ने कहा था, “अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है। पूरा इंटरनेट सोचता है कि हम साथ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती। वह कम्फर्ट, सिक्योरिटी और समझ से भी बनती है। हमने एक-दूसरे को यही महसूस कराया। वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन मेरे और उसके बीच जैसा बॉन्ड है, वैसा और किसी के साथ नहीं होगा।”
अहान पांडे के लिए सैयारा स्टार अनीत की इमोशनल पोस्ट:बर्थडे विश कर कहा- दुनिया तुम्हें देखकर ठहर जाती है, तुम हमेशा से एक स्टार हो


