धार जिले की सरदारपुर नगर परिषद को आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक नया पशु पकड़ने वाला वाहन मिला है। गुरुवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। नगर परिषद के अनुसार, अब तक सरदारपुर को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अन्य नगरों या विभागों से वाहन मंगवाने पड़ते थे, जिससे व्यवस्थाएं बाधित होती थीं। इस नए वाहन से नगर में स्वच्छता, यातायात और सुरक्षा संबंधी शिकायतों के समाधान में तेजी आने की उम्मीद है। इस अवसर पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि सरदारपुर की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। ग्रेवाल ने बताया कि इस पशु वाहन से शहर की आवारा पशुओं से जुड़ी समस्या काफी हद तक कम होगी और सड़क दुर्घटनाओं व यातायात बाधाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। विधायक ने यह भी बताया कि नगर में स्वच्छता अभियान को और सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही, जिन क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या अधिक है, वहां विशेष अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान, पार्षद संजय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि परवेज़ लोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने इस सुविधा को सरदारपुर नगर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और विधायक ग्रेवाल तथा परिषद का आभार व्यक्त किया।


