संगम कल्चरल फाउंडेशन की ओर से पंडित चिरंजी लाल तंवर की स्मृति में आयोजित श्रृंखला मासिक संगीत सभा के 26वें अंक में सुर और ताल की मनमोहक संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर्य निवास में आयोजित हुआ, जिसमें ऑल इंडिया रेडियो के शीर्ष सितार वादक पंडित हरि शरण भट्ट ने अपने एकल सितार वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित भट्ट ने राग बॉगेश्री से की, जो थाट काफी से संबंधित है। यह राग औडव-संपूर्ण जाति का है, जिसका वादी स्वर “म” और संवादी स्वर “सा” है। उन्होंने राग की प्रस्तुति में अद्भुत तालमेल और रचनात्मकता का परिचय देते हुए अपने मधुर आलाप और गतों से श्रोताओं की वाहवाही लूटी। उनके साथ तबले पर महेन्द्र शंकर डांगी और पखावज पर ऐश्वर्य आर्य ने बेहतरीन संगत प्रस्तुत की, जिसने प्रस्तुति को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। संगतकारों की लयकारी और ताल-नियंत्रण पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं। कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु मां गीता देवी एवं अजीत बंसल ने दीप प्रज्वलन कर संगीत संध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक सुनील सिंह तंवर ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि मासिक संगीत सभा का उद्देश्य शास्त्रीय संगीत परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।


