फतेहाबाद जिले के गांव समैन में 25 दिसंबर को सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह होगा। इस दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण भी खिलाड़ियों को सुनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे। बता दें कि, सितंबर में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन शुरू हुए थे। पहले गांव, फिर विधानसभा स्तर पर खेल मुकाबले करवाए गए। इसके बाद लोकसभा स्तर पर टीमें पहुंची। विधानसभा स्तर के खेलों के ग्रेंड फिनाले का आगाज करने 13 दिसंबर को सीएम नायब सैनी भी फतेहाबाद पहुंचे थे। चार हजार खिलाड़ियों ने की भागीदारी सांसद खेल महोत्सव के नोडल अधिकारी वेद फूलां ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में करीब चार हजार खिलाड़ियों ने इन खेलों में भागीदारी की है। इन खिलाड़ियों ने कबड्डी, क्रिकेट, हैंडबाल, फुटबाल, वॉलीबाल, खो-खो जैसे 9 खेलों में हिस्सा लिया है। 25 दिसंबर के समारोह के साथ ही इस महोत्सव का समापन हो जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे वेद फूलां ने बताया कि 25 दिसंबर को समापन समारोह में स्कूली विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उस दिन इस महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।


