कटनी में सांदीपनि स्कूल दो महीने बाद भी बंद:सीएम ने करोड़ों की लागत से किया था लोकार्पण; संचालन शुरू नहीं

कटनी में सांदीपनि स्कूल दो महीने बाद भी बंद:सीएम ने करोड़ों की लागत से किया था लोकार्पण; संचालन शुरू नहीं

ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने वाली ‘सांदीपनि स्कूल ‘ योजना कटनी जिले में प्रशासनिक लापरवाही के कारण अधर में लटकी है। जिले के बड़वारा और रीठी में करोड़ों की लागत से बने इन विद्यालयों का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18 सितंबर को किया था, लेकिन दो महीने बाद भी इनका संचालन शुरू नहीं हो सका है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने 18 सितंबर को बड़वारा पहुंचकर इन विद्यालयों का उद्घाटन किया था। इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करना था। हालांकि, करोड़ों रुपए खर्च कर बनी ये इमारतें आज भी विद्यार्थियों के लिए नहीं खुल पाई हैं। छात्र संख्या बढ़ने से मिड-डे मील व्यवस्था में आ रही दिक्कत बड़वारा के प्राचार्य उमेश निगम ने बताया कि सांदीपनि स्कूल में आसपास के सात स्कूलों को मिलाया गया है। छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण मिड-डे बनाने वाले स्व-सहायता समूह काम लेने में हिचकिचा रहे हैं। उनसे बातचीत जारी है। रीठी के प्राचार्य हेमराज कारपेंटर के अनुसार, भवन बनकर तैयार है, लेकिन साफ-सफाई न होने के कारण अभी तक संचालन शुरू नहीं हो पाया है। युवा कांग्रेस ने स्कूल बंद होने पर सरकार को घेरा इस मामले पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल लोकार्पण किया, लेकिन दो महीने बाद भी स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों के भविष्य पर असर पड़ रहा है। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि स्कूलों की मैपिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और छात्र शिफ्ट हो रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ तकनीकी और स्थानीय समस्याओं के कारण देरी हुई है, जिस पर प्राचार्यों से चर्चा की गई है। कलेक्टर ने जल्द ही सुचारू संचालन का आश्वासन दिया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *