टेक कंपनी रेडमी ने भारत में नया बजट समार्टफोन रेडमी 15C लॉन्च कर दिया है। अफोर्डेबल 5G फोन को AI फीचर्स के साथ पावरफुल 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ उतारा गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 3 वैरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 12,499 रुपए से शुरू होती है। फोन की सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी। फोन को डस्ट पर्पल, मूनलाइट ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। रेडमी 15C: डिजाइन रेडमी 15C को पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनाया गया है, लेकिन फिनिश की वजह से ये प्लास्टिक जैसा फील नहीं होता। इसका बैक पैनल ग्लॉसी + ग्लिटरी फिनिश वाला है, जो अलग-अलग लाइट एंगल पर शाइन करता है। स्मार्टफोन का वजन 212 ग्राम है, जो थोड़ा भारी लग सकता है। साइड में पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। निचले हिस्से में 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-C पोर्ट, माइक और सिंगल डाउन-फायरिंग स्पीकर है। सिम ट्रे ट्रिपल स्लॉट वाला है। इसमें 2 सिम और एक माइक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं। फोन IP64 डस्ट स्प्लैश रेसिस्टेंस के साथ आता है, यानी हल्के पानी के छींटे या बारिश में सेफ रहेगा। फ्रंट में 6.9 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर सेंटर में पंच-होल कैमरा है। बेजल्स थोड़े मोटे हैं खासकर चिन वाला हिस्से में। बॉक्स में ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन केस, चार्जर और टाइप-A टू टाइप-C केबल मिलती है। रेडमी 15C: स्पेसिफिकेशंस पावरबैकअप: रेडमी 15C फोन की सबसे बड़ी USP पावरफुल बैटरी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है। यह 19 घंटे, 18 मिनिट का PC मार्क बैटरी बेंचमार्क स्कोर हासिल कर चुकी है। इसे चार्ज करने के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। इसके साथ ही फोन में रिवर्स चार्जिंग भी मिलेगी। डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो HD+ रेजोल्यूशन वाली वॉटरड्रॉप नॉच LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है, यानी स्मूद स्क्रॉलिंग। वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 800निट्स है। यह TUV सर्टिफाइड स्क्रीन है, जो ज्यादा देर तक फोन चलाने पर आंखों को सुरक्षित रखती है। हालांकि, वॉटरड्रॉप नॉच ओल्ड फैशन होने की फील देती है। अगर रेडमी 15सी में पंच-होल स्क्रीन दी जाती तो ज्यादा बेहतर रहता। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है, जो सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा मिलता है। परफॉर्मेंस: रेडमी 15C एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपर OS 2 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। अन्य: कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ NFC का सपोर्ट भी दिया गया है। यह रेडमी फोन इन्फ्रारेड सेंसर भी सपोर्ट करता है। मोबाइल में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा।
रेडमी 15C भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 से शुरू:बजट स्मार्टफोन में AI फीचर्स के साथ 50MP कैमरा, पावरफुल 6000mAh बैटरी और 8GB रैम


