संभल नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक, जो कई महीनों बाद बुलाई गई थी, उसे 24 घंटे पहले अचानक स्थगित कर दिया गया। बैठक स्थगन के साथ ही नगर पालिका कार्यालय पर पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। हालांकि, पालिका प्रशासन ने अध्यक्ष के स्वास्थ्य कारणों को स्थगन की वजह बताया है। यह बैठक गुरुवार दोपहर 1 बजे कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में होनी थी। लगभग सात माह के अंतराल के बाद बुलाई गई इस बैठक के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल थे, जिसके चलते अध्यक्ष के पक्ष और विपक्ष के सभासद अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए थे। इन परिस्थितियों के बीच, बुधवार शाम 5 बजे अचानक बैठक स्थगित करने की सूचना जारी की गई, जिससे कई सवाल खड़े हो गए। बैठक का मुख्य एजेंडा गृहकर और जलकर की वर्तमान मांग को 17 करोड़ 40 लाख रुपये से घटाकर 8 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव था। इसके अतिरिक्त, एमजीएम डिग्री कॉलेज संभल पर दोबारा टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी शामिल था, जिसे वर्ष 2018 में बोर्ड की सहमति से समाप्त कर दिया गया था। कुल सात प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल किया गया था, जिनमें ये दो प्रमुख थे। नगर पालिका अध्यक्ष आसिया मुशीर ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य ठीक होते ही इन्हीं प्रस्तावों पर तत्काल बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी।


