पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू ने 1 दिसंबर को जाने-माने फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली है। शादी के बाद अब पहली बार कपल पब्लिकली साथ नजर आए हैं। सोमवार को राज निदिमोरू, सामंथा को पिक करने खुद ड्राइव कर एयरपोर्ट पहुंचे थे। सामंथा रुथप्रभू कूल एंड कंफी लुक में एयरपोर्ट से निकलती हुईं स्पॉट हुई थीं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन स्वेटर के साथ डेनिम पहना था। इसे एक्ट्रेस ने ब्लैक फुटवियर, ब्लैक बैग और डार्क सनग्लासेस के साथ पेयर किया। एयरपोर्ट से निकलने के कुछ देर बाद सामंथा कार में जाकर बैठीं जिसे राज निदिमोरू ड्राइव कर रहे थे। कार में बैठते ही एक्ट्रेस ब्लश करने लगीं। हैदराबाद के इवेंट में हुई थी धक्का-मुक्की बता दें कि सामंथा रुथप्रभू रविवार को एक साड़ी के शोरूम की ओपनिंग के लिए हैदराबाद गई हुई थीं। यहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। देखते-ही-देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि एक्ट्रेस भीड़ में फंस गईं। खींचा-तानी और धक्का-मुक्की के बीच जैसे-तैसे एक्ट्रेस मंच तक पहुंचीं। मंच से उतरते हुए एक्ट्रेस को अपनी कार तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 1 दिसंबर को हुई सामंथा-राज की शादी सामंथा रुथप्रभू ने 1 दिसंबर को राज निदिमोरू से कोयम्बटूर के मंदिर में प्राचीन रीति-रिवाजों से शादी की है। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें परिवार और करीबियों समेत कुल 30 लोग ही शामिल हुए थे। कौन हैं राज निदिमोरू? 50 साल के राज निदिमोरू, फिल्ममेकर हैं। उनकी और डीके (कृष्णा दसराकोठापल्ली) की फिल्ममेकर जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। दोनों ने यूके से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद 2002 की फिल्म शादी डॉट कॉम से साथ में फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों ने साल 2003 से स्वतंत्र फिल्ममेकर के तौर पर फिल्म 99 लिखी, प्रोड्यूस की और डायरेक्ट की। इसके बाद दोनों ने शोर इन द सिटी, गो गोवा गोन, हैप्पी एंडिंग, ए जेंटलमैन जैसी फिल्में लिखने के साथ-साथ इनका निर्देशन भी किया। साल 2019 से राज और डीके ने ओटीटी में कदम रखा और मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज द फैमिली मैन डायरेक्ट-प्रोड्यूसर की। आगे उन्होंने फर्जी, सिटाडेल और गन्स और गुलाब जैसी सीरीज बनाईं। राज और डीके की जोड़ी ने ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री लिखी और प्रोड्यूस की है। राज निदिमोरू ने साल 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी। हालांकि 2022 में उनका तलाक हो चुका है। 2022 में सामंथा ने लिया था नागा चैतन्य से तलाक सामंथा रुथप्रभू और नागा चैतन्य फिल्म ये माया चेसावे में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सामंथा ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद सामंथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था, हालांकि जुलाई 2021 में उन्होंने सामंथा अक्किनेनी से नाम सामंथा रुथप्रभू कर लिया। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं और दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। सामंथा से तलाक लेने के 2 साल बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की है।


