उसकी डायलॉग डिलीवरी में ठहराव, स्टाइल में दबंग अंदाज और स्क्रीन पर रौबदार मौजूदगी, जो दिल तक उतर जाती है। हाथों में उसका सिल्वर ब्रेसलेट अक्सर चमकता दिखता है और उसकी चाल में अलग स्वैग होता है। फिल्मी गलियारों में कुछ लोग कहते हैं कि वह सेट पर लेट आते हैं, लेकिन उन्हीं के बारे में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा कहते हैं कि जब कोई मुसीबत में होता है, तो वो सबसे पहले हाजिर होता है। जी हम बात कर रहे बॉलीवुड भाईजान यानी सलमान खान की। आज सलमान खान के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं- सलमान खान के पिता सलीम खान इंदौर के हैं और उनका जन्म भी इंदौर में हुआ था। स्कूल की छुट्टियों में बचपन के दिनों में वह अक्सर इंदौर आते थे। यह बात 1980 के दशक की है। छुट्टियों के दौरान वह ज्यादातर समय साइकिल और मोटरसाइकिल चलाते हुए बिताते थे। गाड़ी चलाने का शौक सलमान को इंदौर से ही लगा। इंदौर की सड़कों पर उन्होंने ड्राइविंग सीखी। आम तोड़ना भी उनका पसंदीदा काम था। कच्चे आम वह नमक के साथ खाते थे। जामुन खाना भी उन्हें बहुत पसंद था। सलमान ने तैरना भी इंदौर में ही सीखा और तैराकी से जुड़ा यह किस्सा काफी दिलचस्प है। दरअसल, जसीम खान द्वारा सलमान पर लिखी किताब बीइंग सलमान में उनके करीबी रिश्तेदार ने बताया था कि बचपन में सलमान तैरने से डरते थे। एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने उन्हें रस्सी से बांधा और मोहल्ले के कुएं में धक्का दे दिया। इसी तरह सलमान ने तैरना सीखा था। रेखा को साइकिल से फॉलो किया करते थे सलमान बचपन में एक्ट्रेस रेखा के दीवाने हुआ करते थे। सलमान उन पर इतने फिदा थे कि साइकिल से उनका पीछा तक किया करते थे। इस किस्से का खुलासा खुद रेखा ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में किया था। जब रेखा शो में मेहमान बनकर पहुंचीं, तो उन्होंने सलमान के बचपन की यह मजेदार याद शेयर की थी। रेखा ने बताया था, “मैं सुबह-सुबह वॉक पर जाया करती थी। उस वक्त सलमान 6–7 या 8 साल के थे। वह साइकिल चलाते थे। मैं आगे चलती थी और वह मेरे पीछे-पीछे आते थे। उन्हें तब पता ही नहीं था कि उसी वक्त उन्हें मुझसे इश्क हो गया था।” रेखा ने आगे कहा था कि घर जाकर सलमान ने अपने परिवार से कहा था कि जब वह बड़े होंगे तो उसी लड़की से शादी करेंगे। यह सुनते ही शो के दौरान सलमान शर्मा गए और मुस्कुराते हुए बोले, “शायद इसी वजह से मेरी शादी नहीं हुई।” इस पर रेखा ने मजाकिया अंदाज में उन्हें टोकते हुए कहा, “नहीं-नहीं, मैंने इसीलिए शादी नहीं की।” घरवालों से छिपकर जिम जाते थे सलमान सलमान खान बॉलीवुड में फिटनेस और बॉडी-बिल्डिंग के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोतों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही भारतीय सिनेमा में सिक्स-पैक एब्स और मस्कुलर फिजिक का चलन शुरू किया। सलमान बचपन में दुबले-पतले थे, लेकिन इंदौर में ही उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की तरफ रुझान विकसित किया। परिवार के लोगों को कसरत करते देख वे भी एक्सरसाइज करने लगे। इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी सलमान जब भी शहर आते, जिम जाना नहीं छोड़ते थे। वहीं, मुंबई में सलमान हर सुबह समुद्र किनारे स्थित होटल सी रॉक में स्विमिंग और जिम करते थे। इसी होटल के जिम में सलमान की मुलाकात मोहनीश बहल से हुई, जो आगे चलकर हम आपके हैं कौन..! और मैंने प्यार किया जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके साथ नजर आए। किताब बीइंग सलमान के अनुसार, मोहनीश ने बताया था, “हम दोनों को बॉडी बिल्डिंग का शौक था, वहीं हमारी दोस्ती हुई। सलमान ने कहा था कि वह हीरो बनना चाहता है। मैंने मजाक में कहा, जब संजय दत्त की फिल्में नहीं चल रहीं, तो तू क्या करेगा? लेकिन उसमें सिनेमा का जुनून था, वही उसकी पहचान बन गया। मोहनीश ने यह भी बताया था कि उस समय सलमान का परिवार नहीं मानता था कि वह एक सफल एक्टर बन सकते हैं। वह जिम घरवालों से छिपकर जाते थे। अगर कोई परिचित देख लेता, तो उसे 100 रुपए देकर मना लेते थे कि घर पर कुछ न बताए। कैसे मिली थी सलमान को उनकी पहली फिल्म दैनिक भास्कर के साथ हाल ही में बातचीत में सलमान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी के डायरेक्टर जे.के. बिहारी ने उनके संघर्ष और सादगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से शेयर किए। बिहारी ने बताया कि सलमान का सफर किसी स्टार किड की तरह नहीं, बल्कि एक आम संघर्षरत लड़के की तरह शुरू हुआ था। बिहारी के मुताबिक, उनकी और सलमान की पहली फिल्म बीवी हो तो एक संयोग से शुरू हुई थी। फिल्म में रेखा, फारूक शेख और कादर खान जैसे बड़े नाम पहले से जुड़े थे। उन्हें एक ऐसे नए लड़के की तलाश थी, जो रेखा के देवर और फारूक शेख के भाई का छोटा रोल निभा सके। एक दिन बिहारी खार इलाके में 15 नंबर रोड पर अपने ऑफिस में बैठे थे। वे खिड़की से बाहर सड़क की हलचल देख रहे थे। तभी उनकी नजर एक दुबले-पतले, गोरे से लड़के पर पड़ी, जो हाथ में फोटो की फाइल दबाए सड़क पार कर रहा था। उसका चलने का अंदाज और चेहरे की चमक कुछ अलग थी। बिहारी कहते हैं कि उसी पल उनके मन से आवाज आई, ‘यही वह लड़का है, जिसकी मुझे तलाश है।’ वह लड़का ऑफिस में आया और शालीनता से बोला कि वह फिल्मों में काम करना चाहता है। बिहारी ने उसकी तस्वीरें देखीं और बिना किसी ऑडिशन के उसे फिल्म के लिए चुन लिया। उस लड़के को खुद यकीन नहीं हुआ कि सिर्फ फोटो देखकर उसे रोल मिल गया। वह लड़का कोई और नहीं, सलमान खान थे। बिहारी बताते हैं कि उस वक्त सलमान कई दफ्तरों के चक्कर काट चुके थे और लगातार रिजेक्शन झेल रहे थे। कोई उन्हें बहुत दुबला कहता था, तो कोई कहता था कि उनमें हीरो वाली बात नहीं है। इसके बावजूद सलमान ने कभी यह नहीं बताया कि वे मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे हैं। वे एक आम लड़के की तरह ही काम मांगने आए थे। बाद में जब बिहारी को यह पता चला कि सलमान सलीम खान के बेटे हैं, तो उनकी इज्जत और बढ़ गई। वे बताते हैं कि सलमान ने कभी भी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया और न ही सेट पर किसी तरह का घमंड दिखाया। कुछ समय बाद सलीम खान ने बिहारी को अपने घर बुलाया। बिहारी बताते हैं कि उन्हें डर लग रहा था क्योंकि सलमान को जो रोल दिया गया था, वह कोई बड़ा हीरो वाला रोल नहीं था। वह फिल्म में एक छोटा सा कैरेक्टर निभा रहे थे। बिहारी को लगा कि शायद सलीम खान यह रोल करने से मना कर देंगे। लेकिन सलीम खान ने बहुत सादगी से कहा, “बिहारी जी, यह मेरा बेटा है। नया लड़का है, आप भी नए हैं। फिल्म अच्छी बनाइए।” उन्होंने न कोई शर्त रखी और न ही किसी तरह की दखलअंदाजी की। बिहारी कहते हैं कि सलीम खान की यही महानता थी। बीवी हो तो ऐसी रिलीज हुई। फिल्म की कहानी रेखा के इर्द-गिर्द थी, लेकिन सलमान का छोटा सा किरदार भी नोटिस किया गया। यही उनकी पहली स्क्रीन अपीयरेंस थी। इसके बाद राजश्री प्रोडक्शंस की मैंने प्यार किया आई और सलमान रातों-रात स्टार बन गए। खुद रिजेक्ट होकर दोस्तों को भेजते थे सलमान बिहारी बताते हैं कि मैंने प्यार किया के दौर में सलमान छह महीने तक राजश्री के चक्कर लगाते रहे। उन्हें बार-बार बुलाया जाता था, लेकिन फाइनल नहीं किया जा रहा था। दिलचस्प बात यह थी कि सलमान खुद रिजेक्ट हो रहे थे, फिर भी वे अपने दोस्तों को वहां भेजते थे और कहते थे कि इन्हें ट्राई कर लो। एक दिन सूरज बड़जात्या उनकी टीम के साथ बिहारी के सेट पर आए। वे सलमान को मना करने के इरादे से आए थे, लेकिन सलमान ने उनसे कहा कि अगर वे उन्हें नहीं लेना चाहते, तो कोई बात नहीं, यहां और अच्छे लड़के बैठे हैं। सलमान की यही सादगी सूरज बड़जात्या को छू गई और उसी पल उन्होंने सलमान को हीरो फाइनल कर लिया। उस समय सलमान तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में बिहारी से बंधे हुए थे। बिना उनकी अनुमति कोई और फिल्म साइन नहीं कर सकते थे। जब राजश्री ने एनओसी मांगी, तो सलमान होकर बिहारी के पास पहुंचे। बिहारी बताते हैं कि उन्होंने वह कॉन्ट्रैक्ट वहीं फाड़ दिया और सलमान को आजाद कर दिया। उनके मुताबिक, यह फैसला आर्थिक तौर पर नुकसानदेह हो सकता था, लेकिन इंसानियत के लिहाज से सही था। बिहारी ने यह भी कहा कि सलमान की पहली फीस सिर्फ 25 हजार रुपए थी। मैंने प्यार किया के लिए भी उनकी फीस हजारों में ही थी। उस दौर में सलमान ने कभी पैसे की मांग नहीं की। उनके लिए सबसे बड़ी बात बड़े पर्दे पर आने का मौका था। सलमान की गिनती देश के सबसे अमीर एक्टर्स में कैसे होती है सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपए से अधिक की फीस लेते हैं। इसके अलावा, वह अक्सर फिल्मों के मुनाफे में भी हिस्सेदारी रखते हैं, जिससे उनकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 2,900 करोड़ रुपए आंकी जाती है। हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब सलमान 10,000 रुपए महीने की सैलरी पर काम करते थे। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सलमान खान ने मुंबई के ताज होटल में हुए एक इवेंट में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। इसके लिए उन्हें सिर्फ 75 रुपए मिले थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “मेरी पहली सैलरी शायद 75 रुपए थी। मैं ताज होटल में एक शो के दौरान पीछे डांस कर रहा था। वहां मेरा एक दोस्त डांस कर रहा था, उसी ने मुझे बुला लिया था। मैंने यह सब सिर्फ मजे के लिए किया था।” सलमान ने आगे बताया था, “इसके बाद मुझे कैंपा कोला (सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड) के एड के लिए 750 रुपए मिलने लगे। फिर लंबे समय तक मुझे 1,500 रुपए मिलते रहे। इसके बाद मुझे फिल्म मैंने प्यार किया के लिए 31,000 रुपए दिए गए, जो बाद में बढ़ाकर 75,000 रुपए कर दिए गए।” किताब बीइंग सलमान के अनुसार, सलमान ने यह भी कहा था, “मैं बहुत खुशनसीब हूं। मैंने इतना पाने के लिए कुछ नहीं किया। मेरी पूरी शख्सियत मेरे पिता, भाइयों और दोस्तों की देन है। मेरा लक्ष्य सिर्फ 10 लाख रुपए कमाना था, जो मैंने अपनी दूसरी फिल्म से ही पा लिया।” कभी शाहरुख के खिलाफ सुनना पसंद नहीं किया सलमान खान और शाहरुख खान को इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। दोनों की उम्र भी लगभग समान है और उन्होंने लगभग एक ही समय पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी वजह से उनके बीच प्रतिस्पर्धा भी हमेशा देखी गई। हालांकि, इसके बावजूद दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान बना रहा। एक समय ऐसा भी आया जब साल 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की। इसके बावजूद सलमान के दिल में शाहरुख के लिए हमेशा इज्जत रही। उस दौर में भी, जब उनकी शाहरुख से बात नहीं होती थी, सलमान शाहरुख के खिलाफ कुछ भी सुनना पसंद नहीं करते थे। सलमान खान ने टीवी शो आप की अदालत में बताया था कि जब उनकी और शाहरुख की बात नहीं हो रही थी, तब भी अगर कोई सलमान के सामने शाहरुख की बुराई करता था, तो सलमान ऐसे लोगों से साफ कह देते थे- “शट अप, गेट आउट।” जानवरों से सलमान को बेहद लगाव है सलमान खान को उनके पालतू कुत्तों से बहुत लगाव रहा है। एक्टर के लिए उनके कुत्ते सिर्फ पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा थे। उनके इस प्यार की सबसे बड़ी मिसाल मायसन और मायजान हैं। फिल्ममेकर विपुल शाह के मुताबिक, फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अपने दोनों बेहद प्यारे कुत्ते मायसन और मायजान खो दिए थे। फिल्म में दो बड़े म्यूजिकल कॉन्सर्ट सीन थे, जिनकी शूटिंग एक महीने के अंतर पर हुई थी। संयोग से, दोनों बार शूटिंग के दौरान ही सलमान के कुत्तों की मौत हुई। विपुल शाह ने बताया कि इतना बड़ा निजी नुकसान झेलने के बावजूद सलमान ने शूटिंग जारी रखी। सुबह करीब 6 या 7 बजे पैक-अप के बाद वह कर्जत से मुंबई आए, अपने कुत्ते को साथ लिया और पनवेल स्थित फार्महाउस पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शाम करीब 4 बजे वह फिर से शूटिंग पर लौट आए और दोबारा काम शुरू कर दिया। ————————————— बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. गोविंदा @62, तीसरी बार कमबैक की तैयारी:10-15 साल में कई फिल्में बनकर डिब्बाबंद, 100 करोड़ रुपए फंसे, सलमान खान का फिर मिला सपोर्ट 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा तीसरी बार कमबैक की तैयारी में जुटे हैं। चीची दर्शकों को नोस्टैल्जिया की सैर कराने का वादा कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ, कथित लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा ने सुर्खियां बटोरीं। पूरी खबर यहां पढ़ें ….
सलमान खान@60; बड़ी अम्मी ने कुएं में धक्का दिया था:रेखा का पीछा करते थे, ₹10 लाख कमाना था सपना, आज ₹2900 करोड़ के मालिक


