बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को रविवार रात मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जल्द दबंग टूर पर रवाना होंगे सलमान खान सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 होस्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दबंग टूर की अनाउंसमेंट की है। दबंग द टूर रीलोडेड 14 नवंबर 2025 को दोहा में होने वाला है। इस टूर में सलमान खान के साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिस, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर, प्रभु देवा और सोहेल खान भी होने वाले हैं। सलमान खान के नाम से वायरल हुआ फेक कमेंट प्रोफेशनल वर्क के अलावा सलमान खान हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी कमेंट के चलते भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की है। इसके बाद एक फर्जी पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने विक्की-कटरीना की पोस्ट पर कमेंट किया है। हालांकि ये कमेंट पूरी तरह फर्जी है।


