बरेली के सुभाषनगर इलाके में बुधवार रात एक शराब दुकान पर मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई। चार युवकों ने दुकान के सेल्समैन पर हमला कर दिया, जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सिविल लाइन निवासी नितीश कुमार ने बताया कि वह सुभाषनगर स्थित वाइन शॉप नंबर-एक पर सेल्समैन हैं। बुधवार रात वह अपने सहकर्मी जयवीर और राजेश के साथ दुकान पर थे। इसी दौरान शराब खरीदने आए दो युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोनों युवक कुछ देर बाद अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर वापस आए। चारों युवकों ने दुकान में हंगामा शुरू किया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसी दौरान एक युवक ने दुकान में रखी शराब की बोतल उठाकर कर्मचारी जयवीर के सिर पर हमला किया। जयवीर लहूलुहान होकर गिर पड़े। अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली और घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।


