सलूंबर शहर में राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘विकसित राजस्थान’ संकल्प के साथ ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया गया। ‘2 साल: नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ थीम पर आयोजित इस दौड़ में बच्चों से लेकर अधिकारियों तक ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह दौड़ रविवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य भगवान लाल त्रिवेदी और सीबीईओ कमलेश पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। मंचीय स्वागत और उद्बोधन के बाद विधायक शांता अमृत लाल मीणा और अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंची। प्रतिभागियों ने एकजुट होकर “विकसित राजस्थान”, “स्वस्थ राजस्थान”, “स्वावलंबी राजस्थान” जैसे नारे लगाए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक शांता अमृत लाल मीणा थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी जगदीश चंद्र बामनिया, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार, सीबीईओ कमलेश पटेल, प्राचार्य विजय चौधरी (करावाली), पुलिस अधिकारी और नगर के भारतीय जनता पार्टी व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक ने बताया कि इस दौड़ के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को एकजुट होकर विकसित राजस्थान के सपने को साकार करना है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों और आमजन को राजस्थान की महान विरासत और संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध करना, राज्य के विकास और खुशहाली में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनाए रखना था। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने और विकास कार्यों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाता है। इस दौरान युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने पूरे जोश और अनुशासन के साथ दौड़ को सफल बनाया।


