चूरू में प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर रविवार को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को टाउन हॉल से विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह दौड़ टाउन हॉल से शुरू होकर भरतीया अस्पताल होते हुए जिला स्टेडियम पहुंची। इस अवसर पर एडीएम अर्पिता सोनी और पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सहारण ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए विकास यात्रा में भागीदार बनें।
सहारण ने यह भी कहा कि ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ जैसे कार्यक्रम जनभागीदारी को बढ़ावा देते हैं। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेल और दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियों को नियमित रूप से जीवनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर डीएसपी सुनील झाझड़िया, सीडीईओ संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील मेहरा, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, डीईओ प्रारंभिक ओमप्रकाश प्रजापत, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, शिशुपाल बुडानिया, सूर्यकांत चोटिया और विनय सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसी कड़ी में, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देश पर ‘साइकिल पर संडे’ कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रव्यापी आयोजन के तहत साइकिल रैली भी निकाली गई। अतिथियों ने इस रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली भी टाउन हॉल से शुरू होकर जिला स्टेडियम तक निकाली गई।


